नाहन, 01 अगस्त (Udaipur Kiran) । सिरमौर जिले के दुर्गम क्यारी गुडाहां गांव से गौ सेवा का एक अद्भुत और प्रेरणादायक मामला सामने आया है, जहां दो ग्रामीणों ने अपने साहस और समर्पण से बीमार गाय की जान बचाकर एक मिसाल कायम की है। ग्रामीणों ने करीब दो क्विंटल वजनी बीमार गाय को अपनी पीठ पर बांधकर खतरनाक और टूटा हुआ पहाड़ी रास्ता पार किया और उसे तीन किलोमीटर दूर स्थित अस्पताल तक पहुंचाया।
यह घटना क्यारी गुडाहां गांव के कुराई निवासी दीपराम शर्मा की गाय से जुड़ी है, जो कई दिनों से बीमार थी। पास के पशु अस्पताल तक पहुंचने का रास्ता बारिश के कारण बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो चुका था। ऐसे में गाय को अस्पताल तक ले जाना लगभग असंभव लग रहा था।
लेकिन गांव के दो बहादुर युवकों दया राम और लाल सिंह ने गाय की जान बचाने का निश्चय किया। उन्होंने रस्सियों की मदद से गाय को अपनी पीठ पर बांधा और जोखिम भरे पहाड़ी रास्ते पर चलते हुए उसे सुरक्षित अस्पताल तक पहुंचाया। रास्ते में ज़रा सी चूक जानलेवा हो सकती थी, लेकिन दोनों ने संतुलन और साहस का परिचय देते हुए यह कठिन कार्य सफलतापूर्वक पूरा किया। गाय को समय पर इलाज मिलने से अब उसकी हालत पूरी तरह ठीक है।
—————
(Udaipur Kiran) / जितेंद्र ठाकुर
