HimachalPradesh

चूड़धार में दिखी भक्ति की मिसाल, हर साल एक नई भेंट, इस बार नंदी पिछली बार त्रिशूल

चूड़धार में दिखी भक्ति की मिसाल: हर साल एक नई भेंट, इस बार नंदी पिछली बार त्रिशूल

नाहन, 07 जुलाई (Udaipur Kiran) । सिरमौर जिला के प्रसिद्ध धार्मिक स्थल चूड़धार में इन दिनों श्रद्धालुओं की आस्था का विशेष मंजर देखने को मिल रहा है। हरियाणा के कालका क्षेत्र से आए दर्जनों श्रद्धालुओं ने संगमरमर से निर्मित नंदी महाराज की प्रतिमाएं भगवान श्री चूड़ेश्वर महादेव को अर्पित कीं। ये श्रद्धालु नौहराधार रूट से चूड़धार यात्रा पर निकले और भारी-भरकम नंदी प्रतिमाएं कंधों पर उठाकर घने जंगलों और कठिन चढ़ाई को पार करते हुए चूड़धार शिखर तक पहुंचे।

गौरतलब है कि यह कोई पहली बार नहीं है। पिछले वर्ष भी इसी समूह ने करीब 50 किलो वजनी और 12 फुट लंबा त्रिशूल अपने कंधों पर उठाकर भगवान चूड़ेश्वर को अर्पित किया था, जो आज भी मंदिर प्रांगण में श्रद्धालुओं के आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। संगमरमर के नंदी महाराज की भारी प्रतिमाएं होने के बावजूद श्रद्धालु भक्ति में लीन होकर लगभग 14 किलोमीटर की पैदल कठिन यात्रा को पार कर मंदिर तक पहुंचे।

—————

(Udaipur Kiran) / जितेंद्र ठाकुर

Most Popular

To Top