West Bengal

बंगाल में एसआईआर को लेकर बीरभूम के एक बुजुर्ग ने की आत्महत्या

कोलकाता, 30 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । पश्चिम बंगाल के बीरभूम जिले के इलामबाजार क्षेत्र में एक बुजुर्ग ने मतदाता सूची के विशेष गहन प्रक्रिया (एसआईआर) के लेकर कथित तौर पर मानसिक तनाव में आत्महत्या कर ली। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामला दर्ज कर लिया है।

पुलिस सूत्रों के अनुसार मृतक क्षितीश मजूमदार हैं, जिन्होंने बुधवार रात को अपनी बेटी के घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। वहीं, परिवार के सदस्यों ने गुरुवार को बताया कि मजूमदार पिछले कुछ दिनों से मानसिक तनाव में थे क्योंकि उन्हें पता चला था कि वर्ष 2002 की मतदाता सूची में उनका नाम नहीं था। परिवार के एक सदस्य ने बताया, वह बार-बार कहते थे कि अगर मेरा नाम 2002 की वोटर लिस्ट में नहीं है, तो क्या मुझे वापस बांग्लादेश जाना पड़ेगा?

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि प्रारंभिक जांच में आत्महत्या की बात सामने आई है, हालांकि सभी संभावित पहलुओं की जांच की जा रही है।

गौरतलब है कि, पिछले 72 घंटों में पश्चिम बंगाल में यह दूसरा आत्महत्या का मामला है, जो मतदाता सूची के एसआईआर से जुड़ा हुआ बताया जा रहा है। इससे पहले, कोलकाता के पास पनिहाटी क्षेत्र में भी एक व्यक्ति ने भी कथित तौर पर इसी तरह की चिंता काे लेकर जान दे दी थी। वहीं, कूचबिहार जिले में एक किसान ने आत्महत्या का प्रयास किया था और अभी वह अस्पताल में भर्ती है।

फिलहाल, इन घटनाओं पर चुनाव आयोग की ओर से अभी तक कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है।——-

(Udaipur Kiran) / ओम पराशर

Most Popular

To Top