HimachalPradesh

खेत में घास काट रहे बुजुर्ग का सांप ने काटा, मौत

ऊना, 16 अगस्त (Udaipur Kiran) । थाना अंब के तहत पड़ती पंचायत अंदौरा लोअर में सांप के डसने से एक बुजुर्ग व्यक्ति की मौत हो गई। मृतक की पहचान चमन लाल (70) पुत्र राम रक्खा, वार्ड नंबर 2 अंदौरा लोअर निवासी के रूप में हुई है।

जानकारी के अनुसार बीते शुक्रवार को चमन लाल खेतों में पशुओं के लिए चारा लेने गए थे। इस दौरान घास काटते समय वहां मौजूद जहरीले सांप ने उनके पैर में डंस लिया। घर पहुंचते ही उनकी तबीयत बिगड़ गई। परिजन उन्हें तुरंत सिविल अस्पताल ले गए, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें होशियारपुर (पंजाब) के एक निजी आअस्पताल में ले जाया गया। जहां उपचार के दौरान शनिवार को उनकी मौत हो गई।

मृतक गरीब परिवार से संबंध रखते थे। पहले वे मिस्त्री का काम करते थे, लेकिन वृद्धावस्था के चलते अब घर पर ही रहते थे।

डीएसपी वसुधा वर्मा ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि घटना की जानकारी मिलने के बाद आगामी कार्रवाई शुरू कर दी गई है।

—————

(Udaipur Kiran) / विकास कौंडल

Most Popular

To Top