West Bengal

रानीगंज के बंद खनन क्षेत्र में फिर धंसान, इलाके में दहशत का माहौल

रानीगंज के बंद खनन क्षेत्र में फिर धंसान

पश्चिम बर्दवान, 11 जुलाई (Udaipur Kiran) । रानीगंज के चलबलपुर स्थित बड़कुठी इलाके में शुक्रवार तड़के जमीन धंसने की घटना सामने आई है, जिससे स्थानीय लोगों में भारी दहशत फैल गई है।

बताया गया है कि धंसान की यह घटना तड़के तेज आवाज के साथ हुई, लेकिन अंधेरे के कारण लोग पहले समझ नहीं पाए। सुबह उजाला होने पर पता चला कि एक बड़े क्षेत्र में जमीन धंस चुकी है। जिस स्थान पर यह घटना घटी, वहां पहले बड़कुठी कोयला खदान हुआ करती थी, जो अब वर्षो से बंद है। खदान बंद होने के बाद खनन मुहाने को मिट्टी से भरकर बंद कर दिया गया था। शुक्रवार की धंसान के चलते वही पूरा मुहाना फिर से जमीन में समा गया।

हालांकि, इस घटना में अब तक किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है, लेकिन पास में ही रेलवे लाइन और घनी आबादी वाला क्षेत्र होने के कारण स्थिति चिंता का विषय बन गई है। स्थानीय लोग आशंका जता रहे हैं कि यदि समय रहते उपयुक्त कदम नहीं उठाए गए, तो भविष्य में यह धंसान और भी गंभीर रूप ले सकता है। फिलहाल प्रशासन और ईसीएल के अधिकारी स्थिति का आकलन कर रहे हैं। स्थानीय लोग इलाके की सुरक्षा को लेकर त्वरित कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।

(Udaipur Kiran) / अनिता राय

Most Popular

To Top