WORLD

नेपाल में विरोध-प्रदर्शन के दौरान मारे गए 72 लोगों के परिवारों को तत्काल राहत की घोषणा

नवनियुक्त गृह मंत्री ओमप्रकाश अर्याल

काठमांडू, 15 सितंबर (Udaipur Kiran News) । नव नियुक्त गृह और कानून मंत्री ओम प्रकाश आर्यल ने शीतल निवास में शपथ लेने के तुरंत बाद सोमवार को सिंह दरबार में पदभार संभाला।

कार्यभार संभालने के बाद मंत्री आर्यल ने 8 और 9 सितंबर को जेन जी विरोध-प्रदर्शन के दौरान मारे गए 72 लोगों के परिवारों को तत्काल राहत देने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि सभी शोक संतप्त परिवारों को अंतिम संस्कार के लिए एक-एक लाख रुपये मिलेंगे। आर्यल ने यह भी घोषणा की कि पीड़ितों की याद में राष्ट्रीय शोक दिवस मनाया जाएगा, जिसमें सरकारी भवनों पर राष्ट्रीय ध्वज आधे झुकाए जाएंगे।

—————

(Udaipur Kiran) / पंकज दास

Most Popular

To Top