कोरबा, 06 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । जिले के रामपुर विधानसभा क्षेत्र में विकास कार्यों के लिए बड़ी राशि स्वीकृत की गई है। जिला प्रशासन द्वारा मुख्यमंत्री विष्णु देव साय और शासन के निर्देश पर जिला खनिज संस्थान न्यास (डीएमएफ) से 640 कार्यों के लिए 186 करोड़ 90 लाख रुपये से अधिक की राशि स्वीकृत की गई है।
रामपुर विधानसभा क्षेत्र में स्वीकृत कार्यों में कुदमुरा से चिर्रा-श्यांग मार्ग, अमलडीहा से मालीकछार मार्ग, 80 सीसी रोड निर्माण, 60 प्राथमिक शाला भवन, 32 माध्यमिक शाला भवन, 11 हायर सेकंडरी स्कूल भवन, 27 स्वास्थ्य केंद्रों में नवीन भवन, आवासीय भवन, अहाता निर्माण, 134 नवीन आंगनबाड़ी केंद्र भवन निर्माण, 19 नवीन पंचायत भवन निर्माण, 55 पीडीएस गोदाम सह दुकान निर्माण जैसे कार्य शामिल हैं।
इन विकास कार्यों से वनांचल सहित आसपास के सैकड़ों गांवों के लोगों को सुविधाएं मिलेंगी। छात्र-छात्राओं को पौष्टिक नाश्ता, शिक्षकों के लिए रेसीडेंशियल हॉस्टल, अधीक्षक आवास, धान चबूतरा निर्माण जैसे कार्य भी शामिल हैं।
कलेक्टर सह अध्यक्ष जिला खनिज संस्थान न्यास अजीत वसंत ने कहा कि रामपुर विधानसभा क्षेत्र को विकास की राह में आगे बढ़ाने का प्रयास किया जा रहा है।
(Udaipur Kiran) / हरीश तिवारी
