Bihar

वस्त्र सहायता योजना के तहत श्रमिकों के खाते में दी गई पांच हजार की राशि

कार्यक्रम में शामिल अधिकारी

भागलपुर, 17 सितंबर (Udaipur Kiran News) । मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बुधवार को राज्य के श्रमिकों और युवाओं के हित में दो महत्वपूर्ण योजनाओं का शुभारंभ किया। वस्त्र सहायता योजना के तहत मुख्यमंत्री ने श्रमिकों के खाते में डीबीटी के माध्यम से पांच हजार रुपये की राशि ट्रांसफर की।

इससे श्रमिकों को प्रत्यक्ष रूप से लाभ मिला और वे सरकार की इस पहल से काफी खुश नजर आए इसी क्रम में मुख्यमंत्री ने मुख्यमंत्री प्रतिज्ञा योजना के अंतर्गत राज्य के प्रशिक्षित युवाओं के लिए सरकारी संस्थानों और सार्वजनिक उपक्रमों में इंटर्नशिप के लिए आर्थिक सहायता प्रदान करने वाले वेब पोर्टल का उद्घाटन भी किया।

इस कदम से राज्य के युवाओं को रोजगारपरक प्रशिक्षण और अनुभव प्राप्त करने में मदद मिलेगी। कार्यक्रम का आयोजन भागलपुर समाहरणालय परिसर स्थित समीक्षा भवन में किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में श्रमिक शामिल हुए। श्रमिकों ने अपने खाते में राशि पहुँचने पर बिहार सरकार और मुख्यमंत्री का आभार जताया।

—————

(Udaipur Kiran) / बिजय शंकर

Most Popular

To Top