
मंडी, 08 अगस्त (Udaipur Kiran) । मंडी जिला में बीते 30 जून की रात और पहली जुलाई की सुबह भारी बारिश से सराज, धर्मपुर, करसोग, नाचन और हाल ही में 29 जुलाई को मंडी सदर में भारी आपदा आई है। जिससे जिला भर में करीब पैंतालिस लोगों की जानें चली गई। सैंकड़ों घर ढह गए, हजारों क्षतिग्रस्त हुए हैं। इसके अलावा जिलें में सैंकड़ों सड़कें, पेयजल आपूर्ति स्कीमें, बिजली के ट्रांसफार्मर क्षतिग्रस्त हुए, लाइने ढह गई। जिससे हजारों करोड़ का नुक्सान हुआ है। अभी भी सैंकड़ों लो आपदा राहत कैंपों में अपना जीवन गुजार रहे हैं। ऐसे विकट समय में जहां सरकार राहत एवं पुनर्वास कार्यों में जुटी है। वहीं पर कई सवयंसेवी संस्थाएं भी आपदा प्रभावितों की मदद के लिए आगे आ रही है।
उसी कड़ी में मंडी जिला टेबल टेनिस एसोसिएशन के अध्यक्ष हेमंत राज वैद्य ने उपायुक्त मंडी अपूर्व देवगन को पीसी आनंद मेमोरियल चैरिटेबल ट्रस्ट की ओर से आपदा राहत के लिए 21000 की राशि का चेक भेंट किया। हेमंत राज वैद्य ने बताया कि पीसी आनंद चेरिटेबल ट्रस्ट मंडी में टेबल टेनिस खेल के प्रति युवाओं प्रोत्साहित करता है। जिसके लिए जिला से लेकर राज्य स्तर तक की प्रतियोगिताएं आयोजित की जाती है।
उन्होंने बताया कि इस समय मंडी जिला में भारी आपदा आई है, जिससे उबरने में समय लगेगा। पीसी आनंद चेरिटेबल ट्रस्ट की ओर से भी आपदा प्रभावितों की मदद का छोटा सा प्रयास किया गया।
—————
(Udaipur Kiran) / मुरारी शर्मा
