Jharkhand

हत्या का खुलासा, एक आरोपित गिरफ्तार

प्रेस वार्ता  करते सिटी एसपी

रांची, 21 सितंबर (Udaipur Kiran News) । रांची के एयरपोर्ट थाना क्षेत्र से बरामद अधजला शव मामले का पुलिस ने रविवार को खुलासा करते हुए हत्या के आरोपित को गिरफ्तार किया है। इस हत्याकांड को मृतक के दोस्त ने ही अंजाम दिया था। हत्या के आरोपित राहुल राय को गिरफ्तार कर लिया गया है। वह जगन्नाथपुर थाना क्षेत्र के पटेल नगर हटिया का रहने वाला है।

पुलिस ने आरोपित की निशानदेही पर खून लगा पत्थर, बाइक और घटना के वक्त पहने कपड़े बरामद किया हैं।

सिटी एसपी पारस राणा ने रविवार को बताया कि गत शनिवार को टोनको स्थित खदान तालाब के पास से अधजला शव मिला था। सूचना पर पुलिस और एफएसएल की टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। मृतक की पहचान पटेल नगर हटिया निवासी प्रशांत कुमार के रूप में हुई। उसके भाई प्रवीण कुमार की लिखित शिकायत पर एयरपोर्ट थाना में हत्या का मामला दर्ज किया गया।

डीएसपी हटिया प्रमोद मिश्रा के नेतृत्व में गठित टीम ने तकनीकी शाखा के सहयोग से आरोपित को हिरासत में लेकर पूछताछ किया।

पूछताछ में पहले तो उसने पुलिस को गुमराह करने की कोशिश की, लेकिन सख्ती से पूछताछ करने पर सच उगल दिया। राहुल ने बताया कि शनिवार को दोनों तालाब किनारे शराब पी रहे थे। नशे में धुत प्रशांत पर उसने पत्थर से वार कर उसकी हत्या कर दी। हत्या करने में एक अन्य व्यक्ति ने उसकी मदद की थी। उसकी तलाश पुलिस कर रही है। सबूत मिटाने के लिए शव को आग लगा दी और वहां से भाग निकला।

आरोपित ने पुलिस को चौंकाने वाली वजह भी बताई। दरअसल, 2019 में राहुल के भाई की मौत हो गई थी। उसके भाई का शव धुर्वा डैम से बरामद हुआ था। राहुल को शक था कि उसके भाई की हत्या प्रशांत ने की थी। उसी शक और बदले की भावना में उसने प्रशांत को बेरहमी से मौत के घाट उतार दिया।

—————

(Udaipur Kiran) / विकाश कुमार पांडे

Most Popular

To Top