-गुरुग्राम पुलिस ने बेचने से पहले ही आरोपी को किया गिरफ्तार
गुरुग्राम, 23 जून (Udaipur Kiran) । नेपाल बॉर्डर से अवैध मादक पदार्थ लाने वाला एक आरोपी पुलिस ने गिरफ्तार किया है। सोमवार को गिरफ्तार किए गए आरोपी के पास से तीन किलो 556 ग्राम अवैध गांजा बरामद किया है। पुलिस प्रवक्ता संदीप कुमार ने बताया कि आरोपी की पहचान मुहम्मद शहाबुद्दीन निवासी बैसाखवा, जिला पूर्व चंपारण (बिहार) के रूप में हुई।
अपराध शाखा सिकंदरपुर ने एक व्यक्ति को राजीव चौक के पास क्रॉस पार्किंग से अवैध मादक पदार्थ सहित काबू किया। आरोपी के कब्जा से तीन किलो 556 ग्राम अवैध गांजा, एक मोबाइल फोन व 250 रुपए बरामद किया गया। उसके खिलाफ थाना शिवाजी नगर, गुरुग्राम में एनडीपीएस अधिनियम की सम्बन्धित धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया। आरोपी से पुलिस पूछताछ में पता चला कि उसके कब्जा से बरामद हुआ गांजा को वह नेपाल बॉर्डर से 30 हजार रुपए में किसी व्यक्ति से खरीदकर लाया था। यहां 50 हजार रुपए में बेचने वाला था। गुरुग्राम पुलिस ने बेचने से पहले ही काबू कर लिया।
(Udaipur Kiran)
