
देवरिया, 15 सितम्बर (Udaipur Kiran) । एसओजी एवं थाना कोतवाली पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा अवैध धर्मांतरण आदि से सम्बंधित एक आरोपित को गिरफ्तार किया गया है।
पुलिस अधीक्षक विक्रान्त वीर ने साेमवार काे बताया कि थाना कोतवाली पुलिस द्वारा थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0 839/2025 धारा 354(ख)भादवि व 3, 5(1) उ.प्र.विधि विरूद्ध धर्म संपरिवर्तन प्रतिषेध अधिनियम व 67(ए) आईटी एक्ट से सम्बंधित वांछित अभियुक्त उस्मान गनी पुत्र मु0 इस्माइल अंसारी निवासी रामनाथ देवरिया वार्ड नं. 5, निकट मदनी मस्जिद, थाना कोतवाली जनपद देवरिया को मुखबिर की सूचना पर थाना कोतवाली व एसओजी की संयुक्त टीम द्वारा कमता ओवरब्रिज के नीचे से थाना चिनहट लखनऊ से गिरफ्तार कर विधिक कार्यवाही किया ।
उल्लेखनीय है कि, वादिनी द्वारा थाना कोतवाली पर दिए गए तहरीर के आधार पर मु0अ0सं0 839/2025 धारा 354(ख)भादवि व 3, 5(1) उ.प्र.विधि विरूद्ध धर्म संपरिवर्तन प्रतिषेध अधिनियम व 67(ए) आईटी एक्ट का अभियोग पंजीकृत करते हुए उच्चाधिकारीगण को अवगत कराकर उक्त अभियुक्तगण की गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीमें गठित की गयी थी। गिरफ्तार अभियुक्त द्वारा पूछताछ के दौरान अपने जुर्म का इकबाल किया है। गिरफ्तार अभियुक्त को न्यायालय भेजा।
अभियुक्त गौहर अली पुत्र मंसूर अंसारी निवासी बरडीहा लाला थाना खुखुन्दू जनपद देवरिया जो पूर्व से ही गिरफ्तार है एवं जिला कारागार में निरूद्ध है। शेष एक वांछित अभियुक्ता तरन्नुम जहां पत्नी उस्मान गनी की तलाश हेतु पुलिस टीमें लगी हुई हैं। अग्रिम विवेचना एवं साक्ष्य संकलन की कार्यवाही प्रचलित है। गिरफ्तार करने वाली टीम में उ0नि0 रिद्दवन सिंह थाना कोतवाली जनपद देवरिया, उ0नि0 गोपाल प्रसाद राजभर थाना बरहज, कांस्टेबल आदि रहे।
(Udaipur Kiran) / ज्योति पाठक
