
नई दिल्ली, 5 अगस्त (Udaipur Kiran) । अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने मंगलवार को घोषणा की कि आयरलैंड की बाएं हाथ की स्पिनर ऐमी मैग्वायर को तत्काल प्रभाव से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में गेंदबाज़ी करने की अनुमति दे दी गई है।
18 वर्षीय मैग्वायर को फरवरी में अवैध गेंदबाज़ी एक्शन के चलते गेंदबाज़ी से निलंबित कर दिया गया था। उन्हें भारत के खिलाफ 10 जनवरी को राजकोट में खेले गए वनडे सीरीज़ के पहले मैच के दौरान संदिग्ध एक्शन के लिए रिपोर्ट किया गया था, जिसमें उन्होंने 8 ओवर में 57 रन देकर 3 विकेट चटकाए थे।
इसके बाद मैग्वायर ने अपने गेंदबाज़ी एक्शन में बदलाव किया और एक आईसीसी-मान्यता प्राप्त परीक्षण केंद्र में पुनर्मूल्यांकन करवाया। आकलन में यह पाया गया कि उनके नए एक्शन में कोहनी का मोड़ अब आईसीसी के नियमों के अनुसार 15 डिग्री की तय सीमा के भीतर है। इसके बाद उन्हें फिर से गेंदबाज़ी की अनुमति दे दी गई है।
————-
(Udaipur Kiran) दुबे
