BUSINESS

अमूल ने दूध की कीमत में 2 रुपये प्रति लीटर का इजाफा किया

अमूल दूध के लोगो का फाइल फोटो 

नई दिल्ली, 02 जून (Udaipur Kiran) । लोकसभा चुनावों के नतीजे आने पहले लोगों को महंगाई का झटका लगा है। अमूल डेयरी मिल्क ने अपने दूध के दामों में 2 रुपये प्रति लीटर तक की बढ़ोतरी कर दी है। अमूल दूध की बढ़ी हुई कीमतें सोमवार से लागू होंगी।

गुजरात मिल्क मार्केटिंग फेडरेशन (जीसीएमएमएफ) ने रविवार को अमूल दूध की कीमतों में 2 रुपये का इजाफा किया है। जीसीएमएमएफ ने अमूल ताज नाना पाउच को छोड़कर सभी दूध के दाम में 2 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी की है। इनमें अमूल गोल्ड, अमूल ताजा और अमूल शक्ति शामिल हैं। दूध की बढ़ी नई दरें सोमवार से लागू होंगी।

अमूल के मुताबिक इस बढ़ोत्तरी के बाद अमूल गोल्ड 500 मिली लीटर का पैक 32 रुपये की बजाय 33 रुपये का होगा। अमूल ताजा 500 मिली लीटर 26 रुपये से बढ़कर 27 रुपये का हो जाएगा। इसी तरह अमूल शक्ति 500 मिली लीटर 29 रुपये से बढ़कर 30 रुपये का हो जाएगा। इस तरह लोगों को एक लीटर अमूल दूध के लिए 66 रुपये चुकाने होंगे, जो लोकसभा चुनाव से पहले 64 रुपये प्रति लीटर था।

(Udaipur Kiran) /प्रजेश शंकर/प्रभात

Most Popular

To Top