Uttar Pradesh

अमृतलाल बने गुरु जंभेश्वर विश्वविद्यालय मुरादाबाद के परीक्षा नियंत्रक

गुरु जंभेश्वर विश्वविद्यालय : परास्नातक में प्रवेश के लिए  19 सितंबर को जारी होगी मेरिट सूची

मुरादाबाद, 23 सितंबर (Udaipur Kiran News) । गुरु जंभेश्वर विश्वविद्यालय मुरादाबाद के कुलपति प्रो. सचिन माहेश्वरी ने मंगलवार को बताया कि उप्र शासन ने अमृतलाल को गुरु जंभेश्वर विश्वविद्यालय मुरादाबाद का परीक्षा नियंत्रक नियुक्त किया गया है।

वहीं, उत्तर प्रदेश में उप कुलसचिव से कुलसचिव के पद पर पदोन्नत अधिकारियों को गुरु जंभेश्वर विवि समेत 11 राज्य विश्वविद्यालयों में रजिस्ट्रार व परीक्षा नियंत्रक के पद पर तैनाती दी गई है। उच्च शिक्षा विभाग के विशेष सचिव गिरिजेश त्यागी की ओर से जारी आदेश के अनुसार विकास को ख्वाजा मोईनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय लखनऊ में और दिनेश कुमार मौर्य को मां पाटेश्वरी विश्वविद्यालय बलरामपुर में परीक्षा नियंत्रक बनाया गया है। वहीं राकेश कुमार मिश्र को कुलसचिव छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय कानपुर, ज्ञानेंद्र कुमार को कुलसचिव बुंदेलखंड विश्वविद्यालय झांसी, कमल कृष्ण को कुलसचिव मां शाकुंभरी विवि सहारनपुर के पद पर तैनात किया गया है।

दीनानाथ यादव को परीक्षा नियंत्रक सिद्धार्थ विश्वविद्यालय कपिलवस्तु, हरिश्चंद्र को कुलसचिव महात्मा ज्योतिबा फुले रुहेलखंड विश्वविद्यालय बरेली, केशलाल को कुलसचिव वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय जौनपुर, आनंद कुमार मौर्य को परीक्षा नियंत्रक महाराज सुहेलदेव विश्वविद्यालय आजमगढ़, दिनेश कुमार को परीक्षा नियंत्रक संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय, वाराणसी बनाया गया है।

(Udaipur Kiran) / निमित कुमार जायसवाल

Most Popular

To Top