
हरिद्वार, 20 सितंबर (Udaipur Kiran News) । एसएमजेएन पीजी कॉलेज में आज माई युवा भारत तथा महाविद्यालय की आंतरिक गुणवत्ता आश्वासन प्रकोष्ठ के संयुक्त तत्वाधान में प्रधानमंत्री मुद्रा योजना पर एक कार्यशाला का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम की रूपरेखा पर प्रकाश डालते हुए प्राचार्य प्रो सुनील कुमार बत्रा ने कहा कि प्रधानमंत्री मुद्रा योजना विकसित भारत की ओर ले जाने वाला मजबूत कदम हैं। उन्होंने कहा कि ऐसी योजनाएं युवाओं को आर्थिक रूप से सक्षम बना रही हैं। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक रानीपुर आदेश चौहान ने कहा कि उन्होंने अपने क्षेत्र में वास्तविक अर्थों में बेहद साधारण सामाजिक आर्थिक पृष्ठभूमि से आने वाले लोगों का जीवन प्रधानमंत्री मुद्रा योजना से बदलते हुए देखा है।
उन्होंने कहा कि महाविद्यालय के युवा अधिक से अधिक केंद्रीय योजनाओं का लाभ ले। उन्होंने इस अवसर पर युवा सांसद खेलकूद योजना में भी युवाओं से प्रतिभाग करने की अपील की। मुख्य वक्ता के रुप मे एसबीआई देहरादून की मुख्य प्रबंधक अमृता शर्मा बत्रा ने प्रधानमंत्री मुद्रा योजना की बारीकियां छात्र छात्राओं को समझाई। उन्होंने विद्यार्थियों की जिज्ञासाओं का समाधान करते हुए कहा कि वे अधिक से अधिक नवाचार को अपनाते हुए व्यावसायिक सफलता को अर्जित करे।
यूको बैंक गोविंदपुरी के प्रबंधक दिनेश कुमार ने शिक्षा ऋण की आवश्यक जानकारी दी। व्यवसायी नीरज कुमार ने कहा कि युवा विदेश का सपना छोड़कर इसी देश में व्यावसायिक सफलता की मजबूत नींव रखे ताकि भारत की अर्थव्यवस्था को उचित दिशा दी जा सके।
जिला युवा अधिकारी रोशन कुमार ने अपने अनुभव छात्र छात्राओं के साथ साझा किए। कार्यक्रम में आंतरिक गुणवत्ता आश्वासन प्रकोष्ठ के समन्वयक डॉ संजय कुमार माहेश्वरी ने प्रधानमंत्री मुद्रा योजना को युवा स्वावलंबन का आधार बताया। इस अवसर पर 22 अगस्त से 28 अगस्त के मध्य कुरुक्षेत्र में 16 राज्यों में प्रथम पुरस्कार पाने वाले रेड क्रॉस क्लब के विजेता छात्रों दिव्यांशु गैरोला, दिव्यांशु नेगी, विकास चौहान, अमन पाठक, निशांत सिंह एवं रेड क्रॉस नोडल श्री यादविंदर सिंह को पुरस्कृत किया गया। इसके अतिरिक्त विकसित भारत थीम पर आयोजित लेखन प्रतियोगिता में स्थान पाने वाली एमए हिंदी की छात्रा अपराजिता उन्मुक्त को भी सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर एकत्र की। इस अवसर पर प्रो जेसी आर्य, प्रो विनय थपलियाल, डॉ पूर्णिमा सुंदरियाल, डॉ रजनी सिंघल, रिन्कल गोयल, रिचा मिनोचा, अंकित, विवेक मित्तल, डॉ पदमावती तनेजा, डॉ मोना शर्मा, डॉ मीनाक्षी शर्मा, डॉ वंदना सिंह, डॉ रेणु सिंह, डॉ पल्लवी, डॉ मनीषा पांडे, हरीश कुमार जोशी, पंकज भट्ट आदि उपस्थित रहे।
(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला
