
मुरादाबाद, 16 सितम्बर (Udaipur Kiran) । रेलगाड़ी संख्या 14628-14627 छेहरटा-सहरसा-छेहरटा अमृत भारत एक्सप्रेस का संचालन 20 और 22 सितम्बर से होगा। मुरादाबाद रेल मंडल में मुरादाबाद, रुड़की और चंदौसी रेलवे स्टेशन पर इसका ठहराव होगा।
उत्तर रेलवे के मुरादाबाद रेल मंडल में वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक आदित्य गुप्ता ने मंगलवार को बताया कि अमृतसर के छेहरटा-औऔर बिहार के सहरसा के मध्य गाड़ी 14628-14627 अमृत भारत एक्सप्रेस का संचालन अगले सप्ताह से भिन्न-भिन्न तिथियों में होगा।
सीनियर डीसीएम ने आगे बताया कि गाड़ी 14628 छेहरटा से 20 सितम्बर से प्रत्येक शनिवार को संचालित होगी और गाड़ी 14627 22 सितम्बर से सहरसा से प्रत्येक सोमवार को संचालित होगी। ट्रेन 14628 छेहरटा-सहरसा अमृत भारत एक्सप्रेस छेहरटा से रात्रि 10:20 पर चलेगी जो तीसरे दिन सुबह 10 सहरसा पहुंचेगी। वही ट्रेन 14627 सहरसा- छेहरटा अमृत भारत एक्सप्रेस सहरसा से दोपहर 1 बजे चलेगी और तीसरे दिन सुबह 3:20 पर छेहरटा पहुंचेगी।
(Udaipur Kiran) / निमित कुमार जायसवाल
