Maharashtra

डहाणू तट के पास ‘अमृत-16’ टगबोट डूबी, तटरक्षक दल ने पांच कर्मियों को बचाया

मुंबई, 13 नवंबर (Udaipur Kiran) । मुंबई के दारुखाना से 8 नवंबर को गश्त पर निकली “अमृत-16” टगबोट वाढ़वण तट से लगभग 10 नौटिकल मील दूर समुद्र में डूब गई। इंजन कक्ष में अचानक पानी भरने से यह हादसा हुआ। नौका पर सवार छह में से पांच कर्मी समय रहते बाहर निकल आए, जबकि एक कर्मचारी राहुल कुमार यादव (23) लापता है। सूचना मिलते ही भारतीय तटरक्षक बल की आईसी-117 नाव ने मौके पर पहुंचकर पांचों को बचाया और डहाणू तट पर लाया। फिलहाल सभी सुरक्षित हैं। लापता कर्मचारी की तलाश तटरक्षक दल युद्धस्तर पर कर रहा है।

—————

(Udaipur Kiran) / जे सिंह