Uttar Pradesh

करेली दुर्गा पूजा पार्क में धूमधाम से मनाया गया आँवला नवमी

डॉ शिखा दरबारी सहित अन्य

प्रयागराज, 30 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । करेली दुर्गा पूजा पार्क में गुरूवार को आंवला नवमी धूमधाम से मनाई गई। जिसमें पूर्व मुख्य आयकर आयुक्त डॉ शिखा दरबारी सहित अन्य महिलाओं द्वारा विधिवत पूजा अर्चना तथा परिक्रमा की गई। तत्पश्चात् डॉ शिखा दरबारी ने ऑवला के महत्व के बारे में बताया।

कार्यक्रम की शुरूआत में दुर्गा पूजा पार्क स्थित आंवले के पेड़ के नीचे महिलाओं द्वारा पूजा अर्चना की गई। चर्चा के दौरान डॉ शिखा दरबारी एवं सुधा त्रिपाठी ने जहां धार्मिक मान्यताओं के बारे में बताया। वहीं आंवले के औषधीय गुणों से परिचित कराया, जो आयुर्वेद में एक महत्वपूर्ण स्थान रखता है।

उन्हाेंने कहा कि, सनातन धर्म की मान्यताओं के अनुसार एक बार माँ लक्ष्मी पृथ्वी की परिक्रमा करने आईं तो उनकी इच्छा हुई कि भगवान शंकर व भगवान विष्णु की पूजा एक साथ की जाए। विष्णु जी को तुलसी अति प्रिय हैं व शंकर जी को बेल पत्र। इन दोनों वृक्षों के सभी गुण आँवले के वृक्ष में मौजूद हैं। अतः देवी लक्ष्मी ने सोचा आँवले के वृक्ष की पूजा की ताकि दोनों भगवान प्रसन्न हो जाएं। कहा जाता है कि आँवला नवमी पर आंवले के पेड़ के नीचे पका हुआ भोजन खाने से भगवान विष्णु का आशीर्वाद प्राप्त होता है। इस दिन भगवान विष्णु की पूजा करते समय उन्हें भोग में आंवला ज़रूर चढ़ाएं। आंवले के पेड़ की 108 परिक्रमा कर दान करने से मनोवांछित फल की प्राप्ति होती है।

पूजा अर्चना के पश्चात भण्डारे का भी आयोजन हुआ। इस अवसर पर लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया। कार्यक्रम में ज्ञानेन्द्र श्रीवास्तव, नीलम मौर्या, मधु, अंशू श्रीवास्तव, शुभम मालवीय, ऊषा, संगीता, धर्मेंद्र सिंह, रजनी खन्ना, रिचा कपूर, अनुष्का श्रीवास्तव, प्रतिमा, सुमन, ज्योति, रेखा, सौरभ शर्मा, अजय अग्रवाल, देवेंद्र श्रीवास्तव, कामनी सहाय मौर्य आदि उपस्थित थे।

—————

(Udaipur Kiran) / विद्याकांत मिश्र

Most Popular

To Top