
कानपुर, 12 सितम्बर (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश के कानपुर जनपद में शुक्रवार काे बार व लायर्स एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने संयुक्त रूप से पुलिस आयुक्त अखिल कुमार से भेंट की। पदाधिकारियाें ने कहा कि अधिवक्ताओं पर दर्ज फर्जी मुकदमों और गैंगस्टर एक्ट की धाराओं के लगाए गए मुकदमों में निष्पक्ष जांच की जाए। फर्जी मुकदमों को खत्म करने को लेकर एक मांग भी पुलिस आयुक्त काे साैंपा है।
बार एसोसिएशन के महामंत्री अमित सिंह ने पत्रकाराें काे बताया कि पिछले कुछ दिनों से पुलिस ने कई अधिवक्ताओं को मुकदमों के आधार पर गैंगस्टर की श्रेणी में डाल दिया है। अधिवक्ताओं पर अक्सर पेशकारी और व्यक्तिगत खुन्नस के चलते फर्जी मुकदमे दर्ज किए जाते हैं, जिस पर बाद में आरोप सिद्ध नहीं हो पाते और अधिवक्ता बरी हो जाते हैं। ऐसे में गैंगस्टर जैसी गम्भीर धाराओं का लगाया जाना अनुचित है।
लायर्स एसोसिएशन के महामंत्री राजीव यादव ने भी इस मांग का समर्थन करते हुए कहा कि पुलिस को निष्पक्ष जांच करनी चाहिए ताकि अधिवक्ताओं को अनावश्यक परेशान न होना पड़े। उन्होंने कहा कि दोनों संगठनों ने बताया कि बीते दो दिनों से एसोसिएशन के वर्तमान और पूर्व पदाधिकारी लगातार बैठकें कर रहे थे कि पुलिस की इस कार्यवाही का प्रतिरोध कैसे किया जाए। इसी क्रम मे शुक्रवार को पदाधिकारियों ने पुलिस आयुक्त से मुलाकात कर अपनी बात रखी। पुलिस आयुक्त ने अधिवक्ताओं की समस्याओं को गम्भीरता से सुनते हुए आश्वासन दिया कि मामलों की दोबारा जांच कराई जाएगी।————-
(Udaipur Kiran) / मो0 महमूद
