HEADLINES

अमित शाह कोलकाता पहुंचे, देशभक्ति थीम वाले दुर्गा पंडाल का करेंगे उद्घाटन, बिहार में भी करेंगे अहम बैठकें

अमित‌ शाह

कोलकाता, 26 सितंबर (Udaipur Kiran News) । केंद्रीय गृह एवं सहकारितामंत्री अमित शाह गुरुवार रात कोलकाता पहुंचे। आज वो कई कार्यक्रमों में शामिल होंगे। शाह उत्तर कोलकाता स्थित संतोष मित्रा स्क्वायर सर्वजनिन दुर्गोत्सव समिति के दुर्गा पंडाल का उद्घाटन करेंगे। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पार्षद सजल घोष द्वारा आयोजित इस पंडाल को ‘ऑपरेशन सिंदूर’ नामक देशभक्ति थीम पर सजाया गया है, जो भारतीय सशस्त्र बलों की वीरता और बलिदान को समर्पित है।

पंडाल में पहलगाम (जम्मू-कश्मीर) आतंकी हमले और उसके बाद की सफल सैन्य कार्रवाई ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की झलकियां प्रस्तुत की गई हैं। इसमें ब्रह्मोस मिसाइल और एस-400 सिस्टम जैसे जीवन्त प्रतिरूप प्रदर्शित किए गए हैं, ताकि लोगों के मन में राष्ट्र गौरव और सेना के प्रति सम्मान की भावना जागृत हो सके। समिति के महासचिव सजल घोष ने कहा, “इस पंडाल का उद्देश्य लोगों के दिलों में देशभक्ति की भावना जगाना है। हमने सेना की बहादुरी को जीवंत करने का प्रयास किया है।”

कोलकाता प्रवास के दौरान शाह दक्षिण कोलकाता के कालीघाट मंदिर में भी दर्शन करेंगे। इसके बाद वे बिहार रवाना होंगे, जहां वे 26 और 27 सितंबर को दो दिवसीय दौरे पर रहेंगे। इस दौरान वे पार्टी की आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर कई बैठकों में हिस्सा लेंगे।

पहले दिन शाह पश्चिम चंपारण के बेतिया में भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ बंद कमरे की बैठक करेंगे। इससे पहले 18 सितंबर को उन्होंने डेहरी-ऑन-सोन और बेगूसराय क्षेत्रों की समीक्षा बैठकें की थीं। इसके बाद पटना में भाजपा राज्य कार्यालय में उच्च स्तरीय रणनीति बैठक होगी, जिसमें बिहार भाजपा पदाधिकारी, राज्य सचिव और अन्य राज्यों से चुनावी जिम्मेदारी संभाल रहे पदाधिकारी शामिल होंगे। केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान, जिन्हें हाल ही में बिहार चुनाव प्रभारी नियुक्त किया गया है, भी इसमें मौजूद रहेंगे।

दूसरे दिन यानी 27 सितंबर को शाह सरायरंजन में एक क्षेत्रीय बैठक करेंगे और अररिया जिले के फोर्ब्सगंज में भाजपा कार्यकर्ताओं की बड़ी सभा को संबोधित करेंगे।

(Udaipur Kiran) / ओम पराशर

Most Popular

To Top