HEADLINES

पाकिस्तान जाने वाले नेता असम का नेतृत्व नहीं कर सकते : अमित शाह

Union Home minister in Guwahati on Friday.

गुवाहाटी, 29 अगस्त (Udaipur Kiran) । केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने शुक्रवार को कहा कि भाजपा सरकार असम में घुसपैठियों से अतिक्रमित हर इंच जमीन मुक्त करेगी, चाहे विपक्ष कितना भी विरोध क्यों न करे। खानापाड़ा स्थित वेटरिनरी कॉलेज मैदान में आयोजित पंचायती प्रतिनिधि सम्मेलन को संबोधित करते हुए अमित शाह ने कहा कि कांग्रेस शासनकाल में सत्रों की जो जमीन घुसपैठियों ने कब्जाई थी, उसे भी भाजपा सरकार ने मुक्त कराया है। उन्होंने इसे मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत बिस्व सरमा की सबसे बड़ी उपलब्धियों में से एक बताया।

गृह मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार की कल्याणकारी योजनाएं भाजपा सरकार के जरिये हर गांव तक पहुंच रही हैं। इसी का परिणाम है कि पंचायत चुनाव में भाजपा को रिकॉर्ड 76 प्रतिशत वोट शेयर मिला।

नवनिर्वाचित प्रतिनिधियों को बधाई देते हुए उन्हाेंने ने कहा कि भाजपा ने महापुरुष श्रीमंत शंकरदेव को राष्ट्रीय पहचान दिलाने, महाबीर लाचित बरफूकन की विरासत को आगे बढ़ाने, राष्ट्रीय राजधानी में बोडोफा उपेन्द्रनाथ ब्रह्म की प्रतिमा स्थापित करने और ब्रह्मपुत्र पर 10 नए पुलों के निर्माण जैसे कार्य किए हैं। उन्होंने कहा कि आज पूरे उत्तर-पूर्व में प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में शांति का वातावरण है।

अमित शाह ने कहा कि भाजपा सरकार में निष्पक्ष नियुक्तियां हो रही हैं, ‘एडवांटेज असम’ के जरिए नए निवेश आ रहे हैं और कल्याणकारी योजनाएं सफलतापूर्वक लागू हो रही हैं।

विपक्ष पर हमला करते हुए शाह ने कहा, “जो नेता बार-बार पाकिस्तान जाते हैं, वे असम का नेतृत्व नहीं कर सकते। असम का नेतृत्व केवल नरेन्द्र मोदी और हिमंत बिस्व सरमा ही कर सकते हैं।” उन्होंने जनता से लगातार तीसरी बार भाजपा सरकार बनाने का आह्वान किया।

कार्यक्रम में एनडीए सहयोगी दलों के नेताओं – एजीपी अध्यक्ष अतुल बोरा, कार्यकारी अध्यक्ष केशव महंत, गणशक्ति अध्यक्ष परमानंद चायेंगिया और राभा हासोंग के नेता टंकेश्वर राभा ने भी सभा को संबोधित किया।

——————–

(Udaipur Kiran) / श्रीप्रकाश

Most Popular

To Top