जम्मू, 23 सितंबर (Udaipur Kiran News) ।
अमित कपूर ने मेहराज मलिक के खिलाफ पीएसए को बेबुनियाद बताया। उन्होंने कर्मचारियों के विरोध पर भी सवाल उठाया। उन्होंने प्रदर्शन में शामिल कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। जम्मू आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता और नगरोटा विधानसभा क्षेत्र के प्रभारी अमित कपूर ने आप के प्रदेश अध्यक्ष और डोडा विधायक मेहराज मलिक पर लगाए गए पीएसए को निराधार बताया और कहा कि विरोध प्रदर्शन में भाग लेने वाले कर्मचारियों के खिलाफ भी कार्रवाई की जानी चाहिए।
उन्होंने कर्मचारियों के विरोध पर भी सवाल उठाए। जम्मू में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए अमित कपूर ने कहा कि बीजेपी उनके वीडियो को छेड़छाड़ करके पेश कर रही है और मलिक की छवि खराब करने की कोशिश कर रही है। उन्होंने आगे कहा कि राज्य भर में लोग मेहराज मलिक के समर्थन में सामने आए हैं और उन्होंने जेल से सभी का आभार व्यक्त किया है।
उन्होंने मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला पर भी निशाना साधते हुए कहा कि वह सिर्फ बयानबाजी कर रहे हैं। उन्होंने सवाल उठाया कि विधानसभा का विशेष सत्र क्यों नहीं बुलाया जा रहा है और पीएसए के खिलाफ प्रस्ताव पारित नहीं किया जा रहा है।
(Udaipur Kiran) / रमेश गुप्ता
