Jharkhand

चेंबर चुनाव में मिल रहा व्यापारियों का समर्थन : अमित अग्रवाल

अमित अग्रवाल की फाईल फाेटो

रांची, 13 सितंबर (Udaipur Kiran) । चेंबर ऑफ कॉमर्स के आगामी चुनाव को लेकर उत्साह का माहौल है। टीम आदित्य मल्होत्रा के प्रत्याशी अमित अग्रवाल ने शनिवार को प्रेस विज्ञप्‍त‍ि जारी कर बताया कि उन्हें व्यापारिक समुदाय का भरपूर समर्थन मिल रहा है।

उन्‍होंने कहा कि उनका उद्देश्य चेंबर को एक सशक्त, पारदर्शी और सहयोगी संस्था बनाना है। अग्रवाल ने कहा कि उनकी प्राथमिकता व्यापारियों की समस्याओं का त्वरित समाधान करना और युवा उद्यमियों को मार्गदर्शन व प्रशिक्षण उपलब्ध कराना होगा। उन्होंने भरोसा दिलाया कि टीम आदित्य मल्होत्रा सभी वर्ग के व्यापारियों के हित में काम करेगी। उन्होंने चेंबर सदस्यों से अपील किया कि वे टीम को अपना बहुमूल्य वोट देकर सशक्त नेतृत्व को आगे लाएं।

उल्‍लेखनीय है कि अमित अग्रवाल वर्तमान में रोटरी क्लब ऑफ रांची के अध्यक्ष और चेंबर की स्टार्टअप उप समिति के अध्यक्ष हैं। व्यापार जगत के वरिष्ठ सदस्य, युवा व्यापारी और महिला उद्यमियों ने भी उनके समर्थन में एकजुटता दिखाई है।

—————

(Udaipur Kiran) / Manoj Kumar

Most Popular

To Top