Uttar Pradesh

दालमंडी के टूटने की चर्चा के बीच खरीदारों को देखकर दुकानदारों के चेहरे पर लौटी चमक

दालमंडी के बाहर लगा जाम

वाराणसी, 30 नवंबर (Udaipur Kiran) । दालमंडी क्षेत्र के पटरी दुकानदारों ने रविवार को बड़ी संख्या में लोगों के खरीदारी करने पर प्रसन्नता जाहिर की। दालमंडी के टूटने की चर्चा के बीच बड़ी संख्या में खरीददार लोग सर्दियों के कपड़ों को खरीदने पहुंचे। खरीदारों को देखकर दुकानदारों के चेहरे पर बहुत दिनों के बाद चमक लौट आई दिखाई पड़ी।

दालमंडी के दुकानदार आफताब ने कहा कि रविवार को छुट्टी के दिन दोपहर बाद से सर्दियों के कपड़ों की बिक्री में गति आई और ग्राहकों खरीदारों की संख्या बढ़ी है। सर्दियों के कपड़े में बच्चों, महिलाओं के कपड़े सबसे ज्यादा डिमांड में रहे। दालमंडी के दूसरे दुकानदारों के यहां भी इसी तरह दोपहर बाद भीड़ दिखाई देती रही।

पटरी दुकानदार अली ने कहा कि गर्मी में गर्मी के कपड़े और सर्दी में सर्दी के कपड़े बेचकर हम घर की रोजी-रोटी चलाते हैं। सर्दी के मौसम की शुरुआत के साथ ही वह सर्दी के कपड़े बेचने दालमंडी के बाहर दुकान लगाए बैठे हैं। आज उनकी शुरुआत ठीक-ठाक हुई है।

दालमंडी क्षेत्र में भीड़भाड़ होने का असर मुख्य मार्ग पर भी दिखाई दिया। लंगड़े हाफिज मस्जिद के बाहर खरीदारों की भीड़ के कारण जाम जैसी स्थिति बनी रही।

—————

(Udaipur Kiran) / श.चन्द्र