WORLD

शटडाउन के बीच ट्रंप ने कहा- कई सरकारी योजनाएं और नौकरियां स्थायी रूप से खत्म की जाएंगी

वॉशिंगटन, 07 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि मौजूदा सरकारी शटडाउन के चलते उनका प्रशासन कई सरकारी कार्यक्रमों और नौकरियों को स्थायी रूप से समाप्त करने की योजना बना रहा है।

ट्रंप ने कहा कि वे अगले चार या पांच दिनों में नौकरियों में कटौती से संबंधित विस्तृत जानकारी साझा करेंगे। उन्होंने बताया कि जिन कार्यक्रमों को बंद किया जाना है, उनकी पहचान पहले ही कर ली गई है।

ट्रंप ने कहा, “हम कई चीजों को खत्म करने जा रहे हैं और स्थायी रूप से खत्म करेंगे”। उन्होंने आगे यह जोड़ते हुए कि “डेमोक्रेट्स ने मुझे यह अवसर चांदी की थाली में परोस दिया है।”

ट्रंप ने संकेत दिया कि यदि शटडाउन जारी रहता है, तो कटौतियां “काफी बड़ी” होंगी। उन्होंने कहा कि “कई नौकरियां कभी वापस नहीं आएंगी”।

जब ट्रंप से डेमोक्रेट्स के लिए उनके संदेश के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने इसे “कामकाजी हमला” बताया। ट्रंप ने कहा, “उन्होंने ही यह सब शुरू किया…यह लगभग एक कामकाजी हमला जैसा है। सच कहूं तो, यह बिल्कुल वैसा ही है उनके पास खोने के लिए कुछ नहीं है”।

————-

(Udaipur Kiran) / आकाश कुमार राय

Most Popular

To Top