

वाराणसी, 26 सितम्बर (Udaipur Kiran News) । ‘आई लव मोहम्मद’ विवाद के मद्देनज़र शुक्रवार को वाराणसी में जुमे की नमाज़ कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न हुई। नमाज़ को लेकर पुलिस प्रशासन पूरी तरह अलर्ट रहा और जिले भर में सुरक्षा के व्यापक इंतज़ाम किए गए।
नमाज़ से पहले ही वरिष्ठ अधिकारी भारी पुलिस बल के साथ सड़कों पर उतर आए। ज्ञानवापी सहित मुस्लिम बहुल इलाकों में काशी जोन के डीसीपी के नेतृत्व में पुलिस बल ने गश्त किया। इस दौरान पुलिस अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि बिना अनुमति कोई भी धार्मिक जुलूस नहीं निकाला जाएगा।
जैतपुरा थाना क्षेत्र में थाना प्रभारी बृजेश मिश्रा ने फोर्स के साथ संवेदनशील इलाकों में गश्त की। वहीं, एसीपी कैंट ने थाना कैंट के अंतर्गत आने वाले नदेसर, अर्दली बाजार और कचहरी चौराहा जैसे मिश्रित आबादी वाले क्षेत्रों में भ्रमण कर व्यवस्था का जायज़ा लिया।
–काशी विश्वनाथ मंदिर के आसपास सख़्त सुरक्षा
जुमे की नमाज़ के दौरान काशी विश्वनाथ मंदिर के गेट नंबर चार पर सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए गए थे। इसके अलावा नई सड़क स्थित लंगड़ा हाफ़िज़ मस्जिद, नदेसर की जामा मस्जिद, आलमगिरी मस्जिद, नवाब टोंक की मस्जिद, गिलटबाजार, दरगाह फातमान और काशी विद्यापीठ ईदगाह सहित अन्य प्रमुख मस्जिदों और ईदगाहों पर भी सुरक्षा के पुख्ता इंतज़ाम किए गए थे।
–नमाजियों ने मांगी अमन-चैन की दुआ
जुमे की नमाज़ में बड़ी संख्या में नमाजियों ने शिरकत की। नमाजियों ने रोज़ी-रोज़गार में बरकत और देश में अमन-चैन के लिए दुआ की। नमाज़ के बाद लोग शांति और अनुशासन के साथ अपने घरों की ओर रवाना हो गए।
–वरिष्ठ अधिकारी रहे मौजूद
संवेदनशील लाट भैरव मस्जिद की नमाज़ के दौरान डीसीपी क्राइम, एसीपी कोतवाली सहित कई अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौके पर मौजूद रहे और सुरक्षा व्यवस्था की निगरानी करते रहे।
(Udaipur Kiran) / श्रीधर त्रिपाठी
