यरूशलम, 12 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । इजराइल ने रविवार को कहा कि वह बंधकों को “तुरंत” प्राप्त करने के लिए पूरी तरह तैयार है। यह बयान ऐसे समय में आया है जब खबरें हैं कि हमास आज ही कुछ शर्तों पर बंधकों को रिहा कर सकता है।
प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के कार्यालय ने बताया कि उन्होंने बंधक और लापता व्यक्तियों के समन्वयक गाल हिर्श से रिहाई की तैयारियों को लेकर बातचीत की है। एक वरिष्ठ इजराइली अधिकारी ने कान पब्लिक ब्रॉडकास्टर को बताया कि सेना को उम्मीद है कि बंधक सोमवार सुबह से पहले इजराइल पहुंच जाएंगे।
अधिकारी ने कहा, “आईडीएफ (इजराइली रक्षा बल) ने रिहाई प्रक्रिया की पूरी तैयारी कर ली है और उसका आकलन है कि सभी बंधक राष्ट्रपति ट्रंप के आगमन से पहले मुक्त हो जाएंगे।”
मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, हमास ने मध्यस्थों को सूचित किया है कि वह रविवार को ही सभी 20 जीवित बंधकों को रिहा करने के लिए तैयार है, बशर्ते इजराइल सात प्रमुख फिलिस्तीनी कैदियों में से कम से कम दो को रिहा करे जिन्हें पहले सूची से हटा दिया गया था। हालांकि, यह स्पष्ट नहीं है कि इजराइल इस शर्त को स्वीकार करेगा या नहीं।
विराम समझौते के तहत हामास को 20 जीवित और 28 मृत बंधकों को रिहा करना है, जिन्हें 07 अक्टूबर 2023 को युद्ध शुरू होने के बाद से गाजा में कैद रखा गया था। इसके बदले में, इजराइल लगभग 2,000 फिलिस्तीनी कैदियों को मुक्त करेगा और गाजा में मानवीय सहायता बढ़ाने की अनुमति देगा, जो इजराइली हवाई हमलों से बुरी तरह तबाह हो चुका है।
——————
(Udaipur Kiran) / आकाश कुमार राय
