
एक दिन पूर्व सौंपा था “वोट चोर गद्दी छोड़” अभियान का हस्ताक्षर पत्र
अनूपपुर, 16 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । मध्य प्रदेश के अनूपपुर जिले में कांग्रेस के नये जिला अध्यक्ष श्याम कुमार “गुड्डू” चौहान के बनने के बाद में लगातार उठापटक चालू हैं। गुरूवार को कांग्रेस पिछड़ा वर्ग के जिला अध्यक्ष रजन कुमार राठौर ने स्वेच्छा से अपने पद से त्यागपत्र दे दिया और कहां कि अब संगठन में किसी पद पर न रहकर, एक साधारण सदस्य के रूप में पार्टी के मार्गदर्शन अनुसार सहयोग करते रहेंगे।
कांग्रेस पिछड़ा वर्ग के जिला अध्यक्ष रजन कुमार राठौर ने मध्य प्रदेश कांग्रेस पिछड़ा वर्ग के अध्यक्ष के नाम दिये गये त्यागपत्र में लिखा कि स्वेच्छा से त्यागपत्र दे अब संगठन में किसी पद पर न रहकर, एक साधारण सदस्य के रूप में पार्टी के मार्गदर्शन अनुसार सहयोग करते रहेंगे।
ज्ञात हो कि राठौर ने अपने त्यागपत्र से सिर्फ एक दिन पहले, यानी 15 अक्टूबर को कांग्रेस जिला अध्यक्ष श्याम कुमार “गुड्डू” चौहान को “वोट चोर गद्दी छोड़” राष्ट्रव्यापी हस्ताक्षर अभियान के तहत 3000 लोगों के हस्ताक्षर वाला पत्र सौंपा था। यह पत्र राठौर के व्यक्तिगत लेटर पैड पर जारी किया गया था, जिसमें हस्ताक्षरकर्ताओं के नाम, पते और हस्ताक्षर संख्या का स्पष्ट उल्लेख किया गया था। राजनीतिक जानकारों का मानना है कि यह इस्तीफा कांग्रेस संगठन में चल रही आंतरिक गुटबाजी और मतभेदों का परिणाम हो सकता है। राठौर का त्यागपत्र ऐसे समय में आया है जब पार्टी जिले में आगामी संगठनात्मक गतिविधियों को लेकर सक्रिय दिख रही थी।
सूत्रों की माने तो रजन राठौर लंबे समय से संगठन के कुछ निर्णयों से असहमति जता रहे थे, हालांकि उन्होंने अपने पत्र में किसी भी व्यक्ति या मुद्दे का प्रत्यक्ष उल्लेख नहीं किया है। इस घटनाक्रम के बाद अनूपपुर जिला कांग्रेस में चर्चाओं का दौर तेज हो गया है कि क्या यह त्यागपत्र आने वाले दिनों में जिले की संगठनात्मक राजनीति पर असर डालेगा।
(Udaipur Kiran) / राजेश शुक्ला
