CRIME

अमेठी पुलिस ने मुठभेड़ में दाे अंतरजनपदीय गोकशाें काे किया गिरफ्तार

गिरफ्तार अभियुक्तों को ले जाती हुई पुलिस

अमेठी, 13 सितंबर (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश के जनपद अमेठी की जायस कोतवाली पुलिस और स्वाट टीम ने शुक्रवार देर रात मुठभेड़ में गोकशी की योजना बना रहे दो अंतरजनपदीय गाेकशी के अपरापिताें को दबोच लिया। दोनों के पैर में गोली लगी हैं, जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

पुलिस अधीक्षक अपर्णा रजत कौशिक ने शनिवार काे बताया कि, सूचना के आधार पर जायस कोतवाली पुलिस और स्वाट टीम ने इलाके में बीती रात गाेकशाें की घेराबंदी की। पुलिस टीम काे देख बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में दो आरोपित घायल होकर गिर पड़े, जबकि उनके अन्य साथी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गए। गिरफ्तार आरोपिताें की पहचान आजाद (28) व सिरताज (32) पुत्रगण अल्लू, निवासी कंचाना थाना जायस के रूप में हुई हैं। पूछताछ में दोनों ने स्वीकार किया कि 11 सितंबर की रात उन्होंने अपने चार अन्य साथियों के साथ सराय महेशा गांव में गोकशी की वारदात को अंजाम दिया था। पुलिस ने आरोपिताें के कब्जे से दो तमंचे, चार जिंदा कारतूस, तीन खोखा कारतूस, चाकू, लोहे का चापड़, लकड़ी का ठीहा, रस्सियां, टॉर्च, पन्नी, बोरी और गोकशी में प्रयुक्त मोटरसाइकिल बरामद की।

एसपी ने बताया कि गिरफ्तार दोनों आरोपित सगे भाई हैं और उन पर अमेठी और रायबरेली जिलाें में गोवध निवारण अधिनियम, आर्म्स एक्ट, गैंगस्टर एक्ट, चोरी व धोखाधड़ी सहित कई गंभीर मामले दर्ज हैं। पुलिस ने आराेपिताें के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। फरार आरोपिताें की तलाश में दबिश दी जा रही है।

—————

(Udaipur Kiran) / लोकेश त्रिपाठी

Most Popular

To Top