
– टैरिफ विवाद के बीच भारत-अमेरिका व्यापार वार्ता का छठा दौर मंगलवार को संभव
नई दिल्ली, 15 सितंबर (Udaipur Kiran) । अमेरिका के मुख्य व्यापार वार्ताकार ब्रेंडन लिंच प्रस्तावित द्विपक्षीय व्यापार वार्ता (बीटीए) के लिए आज रात भारत पहुंचेंगे। भारत और अमेरिका के बीच प्रस्तावित द्विपक्षीय व्यापार वार्ता (बीटीए) पर छठे दौर की बातचीत मंगलवार को फिर शुरू होने की उम्मीद है।
आधिकारिक सूत्रों ने सोमवार को बताया कि भारत और अमेरिका के बीच प्रस्तावित द्विपक्षीय व्यापार समझौते पर बातचीत संवेदनशील कृषि और डेयरी बाजारों तक पहुंच को लेकर रुकी हुई थी। अमेरिकी वार्ताकार ब्रेंडन लिंच और उनकी टीम के आज भारत पहुंचने की संभावना है। उनके आने पर यह बातचीत फिर से शुरू होगी। ब्रेंडन लिंच अमेरिका के सहायक व्यापार प्रतिनिधि (दक्षिण एवं पश्चिम एशिया) हैं।
ये बातचीत ऐसे समय में होने जा रही है, जब राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की ओर से भारत पर 50 फीसदी टैरिफ लगाए जाने के बाद दोनों देशों के बीच तनाव कम होने के संकेत मिले हैं। हालांकि, ट्रंप प्रशासन रूस से कच्चा तेल खरीदने के लिए भारत की नियमित रूप से आलोचना करके यूक्रेन में युद्ध को बढ़ावा देने का आरोप लगा रहा है।
—————
(Udaipur Kiran) / प्रजेश शंकर
