HEADLINES

अमेरिकी टैरिफ भारत को बड़ा आर्थिक झटका : खरगे

मल्लिकार्जुन खड़गे

नई दिल्ली, 27 अगस्त (Udaipur Kiran) । कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने भारत पर 50 प्रतिशत अमेरिकी टैरिफ (आयात शुल्क) को लेकर केंद्र सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि डोनाल्ड ट्रंप के इस कदम से भारत को पहले ही झटके में करीब 2.17 लाख करोड़ रुपये का नुकसान होगा। खरगे ने एक्स पोस्ट में कहा कि इससे खासकर कपास उगाने वाले किसान, छोटे उद्योग, हीरा और झींगा उद्योग से जुड़े लोग बुरी तरह प्रभावित होंगे। उन्होंने कहा कि सरकार एक मजबूत व्यापार समझौता नहीं कर पाई और अब देश की आर्थिक सुरक्षा भी खतरे में है। किसानों, मजदूरों और छोटे कारोबारियों को इस झटके से बचाने के लिए ठोस कदम उठाए जाएं। एक अनुमान के मुताबिक, सिर्फ कपड़ा क्षेत्र में ही करीब 5 लाख लोगों की नौकरियां जा सकती हैं। हीरे के कारोबार में 1.5 से 2 लाख नौकरियों पर खतरा है और झींगा पालन करने वाले लगभग 30 लाख लोगों की रोजी-रोटी पर भी असर पड़ सकता है। ————-

(Udaipur Kiran) / प्रशांत शेखर

Most Popular

To Top