Sports

अमेरिकी गोल्फर स्कॉटी शेफ़लर ने जीता पहला ब्रिटिश ओपन खिताब

अमेरिका के स्टार गोल्फर स्कॉटी शेफ़लर

पोर्तरश, नॉर्दर्न आयरलैंड, 21 जुलाई (Udaipur Kiran) । अमेरिका के स्टार गोल्फर स्कॉटी शेफ़लर ने रविवार को रॉयल पोर्तरश में खेले गए ब्रिटिश ओपन में शानदार प्रदर्शन करते हुए अपना पहला ब्रिटिश ओपन खिताब चार शॉट की बढ़त से जीत लिया।

दुनिया के नंबर 1 खिलाड़ी शेफ़लर ने आखिरी राउंड में 68 का स्कोर किया। वे पहले से ही चार शॉट की बढ़त के साथ दिन की शुरुआत कर चुके थे। उन्होंने शुरू में तीन बर्डी लगाई, हालांकि आठवें होल पर एक बंकर से बाहर न निकल पाने के कारण उन्हें डबल-बोगी झेलनी पड़ी।

इसके बावजूद, शेफ़लर की बढ़त कभी भी गंभीर खतरे में नहीं आई और उन्होंने पूरे टूर्नामेंट में दबदबा बनाए रखा। यह शेफ़लर का चौथा मेजर खिताब और इस साल का दूसरा मेजर खिताब है। उन्होंने मई में पीजीए चैंपियनशिप भी जीती थी।

29 वर्षीय शेफ़लर ने कुल 17 अंडर पार के स्कोर के साथ खिताब अपने नाम किया। अमेरिका के ही हैरिस इंग्लिश और क्रिस गॉटेरअप क्रमशः दूसरे और तीसरे स्थान पर रहे, जिससे शीर्ष तीन स्थानों पर अमेरिकी खिलाड़ियों का कब्जा रहा।

—————

(Udaipur Kiran) दुबे

Most Popular

To Top