HEADLINES

अमेरिका ने ड्रग्स तस्करी के आरोप में भारतीयों के वीजा रोके

अमेरिकी दूतावास का लोगो

नई दिल्ली, 18 सितंबर (Udaipur Kiran News) । अमेरिका ने कुछ बिजनेस और कॉर्पोरेट से जुड़े भारतीयों पर नशीले पदार्थ फेंटेनाइल की तस्करी के आरोप लगाते हुए उनके वीजा रद्द कर दिए हैं।

दिल्ली स्थित अमेरिकी दूतावास ने गुरुवार को इसकी जानकारी दी। दूतावास का कहना है कि अमेरिकियों को खतरनाक सिंथेटिक नशीले पदार्थ से सुरक्षित रखने के लिए ट्रम्प प्रशासन के सख्त रूख के चलते यह निर्णय लिया गया है।

दूतावास का कहना है कि इस निर्णय के चलते अब इन बिजनेस एग्जीक्यूटिव और कॉरपोरेट लीडर और उनके करीबी रिश्तेदार अमेरिकी अमेरिकी यात्रा नहीं कर पाएंगे।

अमेरिकी दूतावास के चार्ज डी’ एफेयर जॉर्गन एंड्रयूज ने कहा, “नई दिल्ली स्थित अमेरिकी दूतावास अवैध मादक पदार्थों की तस्करी से निपटने के लिए अपनी प्रतिबद्धता पर अडिग है। अमेरिका में मादक पदार्थों के अवैध उत्पादन और तस्करी में शामिल व्यक्तियों और संगठनों सहित उनके रिश्तेदारों को परिणाम भुगतने होंगे।”

बयान में यह भी कहा गया है कि हम मिलकर अमेरिका और भारत के लिए एक सुरक्षित, स्वस्थ और मज़बूत भविष्य का निर्माण करेंगे।

—————

(Udaipur Kiran) / अनूप शर्मा

Most Popular

To Top