WORLD

अमेरिका ने नेपाल में अपनी एमसीसी परियोजना को आगे बढ़ाने की दी मंजूरी

एमसीसी की प्रतीकात्मक तस्वीर

काठमांडू, 18 जून (Udaipur Kiran) । अमेरिका ने विदेशी सहायता पर 90 दिनों के लिए रोक लगाने के बीच अपने फैसले पर पुनर्विचार करते हुए मिलेनियम चैलेंज कॉम्पैक्ट (एमसीसी) के लिए आर्थिक अनुदान को निरंतरता देने का संकेत दिया है।

एमसीसी परियोजना के तहत अमेरिकी प्रशासन नेपाल को 50 करोड़ डॉलर का आर्थिक पैकेज देने का समझौता किया है। नेपाल में ट्रांसमिशन लाइन बनाने के लिए इस रकम का प्रयोग होना है। वैसे तो इस काम के लिए टेंडर निकालने का काम भी हो गया है। लेकिन अमेरिका में सत्ता परिवर्तन के कारण ट्रंप प्रशासन ने सभी प्रकार के विदेशी आर्थिक सहायता को बंद करने का निर आय लिया जिसके बाद से ही इस परियोजना को बीच में ही बंद करना पड़ गया था।

फरवरी 2025 में विदेश मंत्री द्वारा अनुमोदित यह छूट तब आई है जब अमेरिकी सरकार दुनिया भर में अपने विदेशी सहायता कार्यक्रमों को रोक दिया है। यह निर्णय नेपाल को एमसीसी द्वारा उपलब्ध कराए गए आर्थिक सहयोग के साथ आगे बढ़ने की उम्मीद बढ़ गई है।

नेपाल में अमेरिकी दूतावास ने बुधवार को एक बयान जारी कर एमसीसी परियोजना को नेपाल के वित्त मंत्रालय और परियोजना के कार्यान्वयन निकाय मिलेनियम चैलेंज अकाउंट नेपाल (एमसीए-नेपाल) के सहयोग से आगे बढ़ाने की जानकारी दी गई है। दूतावास ने कहा है कि समझौते के तहत मौजूदा और संभावित दोनों नए दायित्वों को दोनों सरकारों की प्राथमिकताओं के अनुरूप बनाया जा रहा है।

अमेरिका ने एमसीसी के चल रहे निष्पादन में पारदर्शिता, सुदृढ़ शासन, कुशल परियोजना वितरण और विवेकपूर्ण जोखिम प्रबंधन के महत्व पर जोर दिया है। दूतावास ने आगे कहा कि एमसीसी और अमेरिकी मिशन चल रही सहायता नीति समीक्षा से रचनात्मक परिणाम सुनिश्चित करने के लिए नेपाली हितधारकों को सक्रिय रूप से शामिल कर रहे हैं।

—————

(Udaipur Kiran) / पंकज दास

Most Popular

To Top