Uttar Pradesh

गोरखपुर-डोमिनगढ़ खंड में कार्य से गाड़ियों के संचालन में संशोधन

गाड़ियों का संचालन

प्रयागराज, 03 सितम्बर (Udaipur Kiran) । रेल प्रशासन द्वारा गोरखपुर-डोमिनगढ़ खंड में तीसरी लाइन के कार्य हेतु किये जा रहे नॉन-इंटरलॉकिंग कार्य के कारण पूर्व सूचित निम्न गाड़ियों के संचालन में संशोधन करने का निर्णय लिया गया है।

यह जानकारी बुधवार को वरिष्ठ जनसम्पर्क अधिकारी अमित मालवीय ने दी। इसके अंतर्गत गाड़ियों में परिवर्तन-

(1) गाड़ी सं. 15065 (गोरखपुर-पनवेल) पूर्व में निरस्त अधिसूचित को प्रारम्भिक स्टेशन से 28 सितम्बर को रिस्टोर किया जाता है, अब यह गाड़ी अपने निर्धारित समय पर चलेगी ।

(2) गाड़ी सं. 15066 (पनवेल-गोरखपुर) पूर्व में निरस्त अधिसूचित को प्रारम्भिक स्टेशन से 29 सितम्बर को रिस्टोर किया जाता है, अब यह गाड़ी अपने निर्धारित समय पर चलेगी।

(3) गाड़ी सं. 12511 (गोरखपुर-तिरुवनंतपुरम उत्तर) प्रारम्भिक स्टेशन से 18, 19 एवं 21 सितम्ब्र को पूर्व मे अधिसूचित गोमती नगर स्टेशन से चलना था जो अब अपने निर्धारित स्टेशन गोरखपुर से ही चलेगी।

(4) गाड़ी सं. 12590 (चरलापल्ली-गोरखपुर) प्रारम्भिक स्टेशन से 25 सितम्बर को पूर्व में गोमती नगर स्टेशन तक ही जाएगी अधिसूचित किया गया था, अब यह गाड़ी अपने निर्धारित स्टेशन गोरखपुर तक जाएगी।

(5) गाड़ी सं. 12591 (गोरखपुर-यशवंतपुर) प्रारम्भिक स्टेशन से 20 सितम्बर को पूर्व मे अधिसूचित गोमती नगर स्टेशन से चलना था, जो अब अपने निर्धारित स्टेशन गोरखपुर से ही चलेगी।

(6) गाड़ी सं. 12591 (गोरखपुर-यशवंतपुर) प्रारम्भिक स्टेशन से 27 सितम्बर को गोमती नगर स्टेशन से चलेगी और गोरखपुर-गोमती नगर स्टेशन के मध्य निरस्त रहेगी।

(7) गाड़ी सं. 15066 (पनवेल-गोरखपुर) प्रारम्भिक स्टेशन से 22 सितम्बर को आनंद नगर स्टेशन तक जाएगी और आनंद नगर-गोरखपुर स्टेशन के मध्य निरस्त रहेगी ।

(8) गाड़ी सं. 11037 (पुणे-गोरखपुर) प्रारम्भिक स्टेशन से 26 सितम्बर के स्थान पर 25 सितम्बर को मऊ तक ही जाएगी।

(9) गाड़ी सं. 11081 (लोकमान्य तिलक ट.-गोरखपुर) प्रारम्भिक स्टेशन से 24 सितम्बर को मऊ स्टेशन तक जाएगी और मऊ-गोरखपुर स्टेशन के मध्य निरस्त रहेगी।

(10) गाड़ी सं. 11082 (गोरखपुर-लोकमान्य तिलक ट.) प्रारम्भिक स्टेशन से 26 सितम्बर को मऊ स्टेशन से चलेगी और गोरखपुर-मऊ स्टेशन के मध्य निरस्त रहेगी।

(11) गाड़ी सं. 15017 (लोकमान्य तिलक ट.-गोरखपुर) प्रारम्भिक स्टेशन से 24 से 28 सितम्बर के स्थान पर 25 से 29 सितम्बर तक निरस्त रहेगी। यह गाड़ी प्रारम्भिक स्टेशन से 24 सितम्बर को निरस्त रहने के स्थान पर आंशिक निरस्त रहेगी एवं गोरखपुर कैंट तक ही जाएगी।

—————

(Udaipur Kiran) / विद्याकांत मिश्र

Most Popular

To Top