Uttrakhand

हल्द्वानी में कई मतदान स्थलों में संशोधन

नैनीताल, 26 जुलाई (Udaipur Kiran) । त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन-2025 के अंतर्गत आपदा एवं आपातकालीन परिस्थितियों को दृष्टिगत रखते हुए राज्य निर्वाचन आयोग, उत्तराखंड के निर्देशों के अनुसार जनपद नैनीताल के विभिन्न विकास खण्डों में कुछ ग्राम पंचायतों के मतदान केंद्रों व मतदान स्थलों में संशोधन किया गया है।

मुख्य विकास अधिकारी व उप जिला निर्वाचन अधिकारी अनामिका ने बताया कि हल्द्वानी विकासखंड की ग्राम पंचायत बजुनियाहल्दू में मतदान केंद्र संख्या 19-कठघरिया, के अस्थायी कक्ष संख्या-3 को संशोधित कर 19-राप्रावि कठघरिया, कक्ष संख्या-2 कर दिया गया है।

ग्राम पंचायत आनंदपुर के लिए अब 82-आंगनबाड़ी केंद्र गुसाईपुर, कक्ष संख्या-1 मतदान स्थल रहेगा। इसी तरह ग्राम पंचायत हल्दूपोखरा नायक में मतदान स्थल राप्रावि हल्दूपोखरा नायक स्थित आंगनवाड़ी केंद्र कक्ष संख्या-1 और चांदनीचौक घुड़दौड़ा ग्राम पंचायत के लिए मतदान केंद्र 189-आंगनबाड़ी केंद्र चांदनी चौक घुड़दौड़ा, कक्ष संख्या-1 तथा हाथीखाल में 192-जन मिलन केंद्र हाथीखाल कक्ष संख्या-1, किशनपुर सकूलिया के लिए मतदान स्थल 141-विविएम सीनियर माध्यमिक विद्यालय मोटाहल्दू, कक्ष संख्या-1,जयपुर बीसा के लिए 194-सेमफोर्ड सीनियर माध्यमिक विद्यालय जयपुर बीसा, कक्ष संख्या-1 और खड़कपुर ग्राम पंचायत के लिए मतदान केंद्र व मतदान स्थल राउमावि मोटाहल्दू, कक्ष संख्या-1 संशोधित रूप से तय किया गया है।

(Udaipur Kiran) / डॉ. नवीन चन्द्र जोशी

Most Popular

To Top