
गुवाहाटी, 29 जून (Udaipur Kiran) । गुवाहाटी महानगर की दिसपुर पुलिस ने एक युवती पर धारदार चाकू से जानलेवा हमला करने के आरोपित एक युवक को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने शनिवार को बताया कि थाना क्षेत्र इलाके में मंगलदौई की रहने वाली युवती पर अपने दोस्तों के साथ मिलकर धारदार चाकू से हमला करने का आरोपित राजू बर्मन को गिरफ्तार किया गया है।
पुलिस ने पहले आरोपित का नाम राजू अली बताया था, पूछताछ के बाद उसका नाम राजू बर्मन बताया है।
गिरफ्तार आरोपित युवती के ऊपर गणेशपुड़ी बाजार में चाकू से वार किया था। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस की टीम ने घायल युवती को अस्पताल में भर्ती कराया। युवती का फिलहाल इलाज चल रहा है।
पुलिस इस संबंध में एक प्राथमिकी दर्ज कर गिरफ्तार आरोपित से सघन पूछताछ कर रही है।
(Udaipur Kiran)
