Uttar Pradesh

लखनऊ: छात्रवृत्ति भुगतान के लिए संशोधित समय-सारिणी जारी

-प्रथम चरण में 02 अक्टूबर को होगा छात्रवृत्ति की धनराशि का भुगतान

-शेष छात्रों को 31 दिसम्बर तक किया जाएगा छात्रवृत्ति की धनराशि का भुगतान

लखनऊ, 06 अगस्त (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश सरकार ने वित्तीय वर्ष शैक्षिक सत्र 2025-26 में अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, सामान्य वर्ग, अन्य पिछड़ा वर्ग और अल्पसंख्यक वर्ग पूर्वदशम छात्रवृत्ति योजना के तहत कक्षा 11-12 के छात्र-छात्राओं को छात्रवृत्ति भुगतान के लिए संशोधित समय-सारिणी जारी की है।

इसके अनुसार प्रथम चरण में 31 अगस्त तक आवेदित एवं विद्यालय से अग्रसारित छात्रों को छात्रवृत्ति की धनराशि का भुगतान 02 अक्टूबर को किया जाएगा। द्वितीय चरण में साल के आखिरी माह 31 दिसम्बर तक शेष छात्रों को छात्रवृत्ति की धनराशि का भुगतान किया जाएगा।

समाज कल्याण विभाग के निदेशक कुमार प्रशांत ने बुधवार को जानकारी देते हुए बताया कि प्रथम चरण के छूटे हुए छात्रों को द्वितीय चरण मेें शामिल किया जाएगा। अनुसूचित जाति के छात्रों को छात्रवृत्ति की 40 प्रतिशत राज्यांश की धनराशि के भुगतान के बाद भारत सरकार को डाटा प्रेषित कर 60 प्रतिशत केन्द्रांश की धनराशि का भुगतान कराया जाएगा।

निदेशक ने बताया कि छात्रवृत्ति के लिए आवेदन की प्रक्रिया दाे जुलाई से 30 अक्टूबर, 2025 तक रहेगी। विद्यालय से आवेदन का अग्रसारण छह नवम्बर तक किया जाएगा। जिला विद्यालय निरीक्षक की ओर 14 दिसम्बर तक सत्यापन की कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।

—————

(Udaipur Kiran) / दीपक

Most Popular

To Top