
नई दिल्ली, 10 अगस्त (Udaipur Kiran) । सरकार सोमवार, 1 1 अगस्त को संशोधित आयकर विधेयक, 2025 को संसद में पेश करेगी। इस विधेयक में संसद की चयन समिति की ओर से सुझाई गई कई सिफारिशों को शामिल किया गया है। 08 अगस्त को आयकर विधेयक, 2025 को संसद से वापस ले लिया गया था। इस विधेयक को इसी साल फरवरी में लोकसभा में पेश किया गया था।
आधिकारिक सूत्रों ने रविवार को बताया कि केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण 1 1 अगस्त को संशोधित आयकर विधेयक, 2025 संसद में पेश करेंगी। इससे पहले 08 अगस्त को सीतारमण ने पुराने विधयेक को संसद से वापस ले लिया था। इसकी वजह बैजयंत पांडा की अध्यक्षता वाली चयन समिति की अधिकांश सिफारिशों को शामिल करना है।
इससे एक दिन पहले संसदीय मामलों के मंत्री किरेन रिजिजू ने इस विधयेक को संसद से वापस लिए जाने को लेकर मीडिया में उठ रहे सवालों के जवाब में कहा था कि बैजयंत पांडा की अध्यक्षता वाली 31 सदस्यीय लोकसभा की चयन समिति ने 21 जुलाई को संसद में पेश अपनी रिपोर्ट में 285 सुझाव दिए हैं, जिन्हें सरकार ने स्वीकार किया है। उन्होंने बताया कि इस विधयेक को और अधिक सरल, स्पष्ट और टैक्सपेयर्स फ्रेंडली बनाया गया है।
—————
(Udaipur Kiran) / प्रजेश शंकर
