
अंबिकापुर, 17 नवंबर (Udaipur Kiran) । राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु के 20 नवंबर 2025 को प्रस्तावित सरगुजा आगमन को देखते हुए पीजी कॉलेज मैदान में आयोजित मुख्य कार्यक्रम के लिए प्रवेश द्वारों की विस्तृत व्यवस्था जारी की गई है। सुरक्षा, प्रोटोकॉल और भीड़ प्रबंधन को ध्यान में रखते हुए सरगुजा पुलिस ने विभिन्न श्रेणियों के लिए अलग-अलग एंट्री गेट निर्धारित किए हैं। शहर में सुबह 6 बजे से दोपहर 2 बजे तक ट्रैफिक डायवर्सन लागू रहेगा, ताकि आम नागरिकों को किसी प्रकार की असुविधा न हो और कार्यक्रम स्थल तक पहुंचने में व्यवस्था पूरी तरह सुचारू बनी रहे।
जारी एडवाइजरी के अनुसार, G-1 प्रवेश द्वार एमजी रोड स्थित राजमोहिनी देवी भवन के सामने रहेगा, जो केवल कारकेट और अति विशिष्ट श्रेणी के लिए आरक्षित है। जी -2 प्रवेश द्वार एक्सिस बैंक के सामने बनाया गया है, जहां से अध्यापक, विद्यार्थी, कमिश्नर, आईजी, कलेक्टर, एसपी समेत उच्च अधिकारी प्रवेश करेंगे। इसी द्वार से स्वागत नर्तक दल, प्रदर्शनी स्टाफ, पंडो समूह, फोटो सेशन टीम और मंच पर तैनात शासकीय अधिकारी भी प्रवेश करेंगे।
बीटीआई के सामने स्थित जी -3 प्रिंसिपल गेट को वीआईपी, मीडिया प्रतिनिधियों, सांस्कृतिक स्टेज कलाकारों, राष्ट्रगान समूह, पीजीटीवी स्टाफ, सम्मानित होने वाले व्यक्तियों तथा अधिकारियों-कर्मचारियों के लिए निर्धारित किया गया है। आम जनता के लिए दो मुख्य प्रवेश द्वार तय किए गए हैं। जी-4, जो गायत्री हॉस्पिटल के सामने स्थित है, और जी-5, जो औद्योगिक क्षेत्र गेट पर बनाया गया है।
(Udaipur Kiran) / पारस नाथ सिंह