Chhattisgarh

अंबिकापुर: क्षेत्रीय विकास की चुनौतियों पर राष्ट्रीय संगोष्ठी सम्पन्न

राष्ट्रीय शोध संगोष्ठी
राष्ट्रीय शोध संगोष्ठी
राष्ट्रीय शोध संगोष्ठी

अंबिकापुर, 21 नवंबर (Udaipur Kiran) । राजीव गांधी शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, अंबिकापुर में “भारत में क्षेत्रीय विकास के मुद्दे और चुनौतियां” विषय पर राष्ट्रीय शोध संगोष्ठी 2025 का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया। कार्यक्रम में संत गहिरा गुरु विश्वविद्यालय, सरगुजा अंबिकापुर के कुलपति प्रोफेसर राजेंद्र लाखपाले मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित हुए और शोधार्थियों तथा शिक्षकों को संबोधित किया।

कुलपति प्रो. लाखपाले ने संगोष्ठी के आयोजन के लिए महाविद्यालय प्रबंधन, प्राचार्य, संयोजक एवं पूरी आयोजन समिति को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि इस प्रकार के शैक्षणिक मंच विद्यार्थियों और शोधार्थियों को क्षेत्रीय समस्याओं के वैज्ञानिक विश्लेषण और समाधानोन्मुख शोध की दिशा में आगे बढ़ने की प्रेरणा देते हैं। उन्होंने बताया कि सरगुजा अंचल जैसे उभरते क्षेत्रों में शोध-केंद्रित गतिविधियाँ न केवल शैक्षणिक गुणवत्ता बढ़ाती हैं बल्कि स्थानीय विकास के लिए महत्वपूर्ण नीतिगत दृष्टिकोण भी विकसित करती हैं।

अपने मार्गदर्शन में उन्होंने विकसित भारत के लक्ष्य में उच्च शिक्षा, नवाचार और अनुसंधान की अनिवार्य भूमिका पर जोर देते हुए कहा कि गुणवत्तापूर्ण शोध ही देश को भविष्य की चुनौतियों के लिए तैयार कर सकता है। उन्होंने उपस्थित शोधकर्ताओं से आग्रह किया कि वे क्षेत्रीय असमानताओं और विकास संबंधी चुनौतियों पर गंभीर अध्ययन कर समाज एवं शासन व्यवस्था को उपयोगी दिशा प्रदान करें।

संगोष्ठी के समापन पर कुलपति ने पूरे महाविद्यालय परिवार और आयोजन दल को सफल व सार्थक आयोजन के लिए बधाई दी।

(Udaipur Kiran) / पारस नाथ सिंह