
अंबिकापुर, 18 नवंबर (Udaipur Kiran) । छत्तीसगढ़ शासन की ओर से धान खरीद तिहार की शुरुआत के साथ ही पूरे प्रदेश में किसानों में उत्साह का माहौल है। सरगुजा जिले के विभिन्न उपार्जन केंद्रों में किसान टोकन के माध्यम से सुव्यवस्थित तरीके से धान विक्रय कर रहे हैं। इसी क्रम में उदयपुर विकासखंड स्थित आदिमजाति सेवा सहकारी मर्यादित समिति केंद्र में किसान राम खेलावन राजवाड़े ने 50 क्विंटल धान बेचा।
किसान राम खेलावन राजवाड़े ने बताया कि इस वर्ष धान खरीदी व्यवस्था पिछले वर्षों की तुलना में अधिक पारदर्शी और सरल है। केंद्र में नमी परीक्षण, इलेक्ट्रॉनिक तुलाई से लेकर बारदाना की उपलब्धता तक, सभी व्यवस्थाएं बेहतर ढंग से सुनिश्चित की गई हैं। उन्होंने सरकार द्वारा 3100 रुपये प्रति क्विंटल के बढ़े हुए समर्थन मूल्य को किसानों के लिए बड़ा आर्थिक संबल बताया।
राजवाड़े ने बताया कि अधिकारियों और कर्मचारियों के सहयोग से खरीदी प्रक्रिया तेजी और सुगमता से पूरी हो रही है। वहीं जिला प्रशासन उदयपुर उपार्जन केंद्र में टोकन वितरण, नमी परीक्षण, बारदाना उपलब्धता और अन्य व्यवस्थाओं की लगातार मॉनिटरिंग कर रहा है, जिससे खरीदी कार्य बिना किसी बाधा के जारी है।
—————
(Udaipur Kiran) / पारस नाथ सिंह