


अंबिकापुर, 22 नवंबर (Udaipur Kiran) । भारत निर्वाचन आयोग के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) कार्यक्रम के तहत सरगुजा जिले में मतदाता सूची अद्यतन कार्य तेजी से आगे बढ़ रहा है। आगामी 4 दिसंबर तक बीएलओ घर-घर जाकर मतदाताओं का सत्यापन कर रहे हैं। इसी प्रक्रिया का जायज़ा लेने कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी विलास भोसकर शनिवार को विकासखण्ड उदयपुर पहुंचे, जहां उन्होंने विभिन्न ग्राम पंचायतों में एसआईआर कार्यों का निरीक्षण किया।
कलेक्टर भोसकर ने अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी सुनील नायक और जिला पंचायत सीईओ विनय अग्रवाल के साथ अंधला, बेलढान, जजगा सहित कई पंचायतों में फार्म वितरण और डिजिटाइजेशन की प्रगति की विस्तृत जानकारी ली। उन्होंने स्थानीय लोगों से चर्चा कर एसआईआर के दौरान सामने आ रही समस्याओं को समझा और त्वरित समाधान के निर्देश दिए।
उन्होंने बूथ लेवल अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश देते हुए कहा कि सचिव, रोजगार सहायक, पटवारी और आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं सहित सभी उपलब्ध मानव संसाधनों को एसआईआर कार्य में लगाया जाए, ताकि निर्धारित समय-सीमा के भीतर लक्ष्य पूरा हो सके। साथ ही कोटवारों के माध्यम से गांव-गांव में मुनादी कर लोगों को जागरूक करने के निर्देश भी दिए।
निरीक्षण के दौरान एसआईआर में उत्कृष्ट कार्य करने वाले बीएलओ को सम्मानित भी किया गया। कलेक्टर भोसकर ने उदयपुर विकासखण्ड की पेंडरखी की बीएलओ सुमित्रा सिंह और फतेहपुर की गुलाबो बाई को शत-प्रतिशत पात्र मतदाताओं का सर्वे कर डिजिटाइजेशन पूरा करने पर प्रमाण पत्र एवं शॉल भेंटकर सम्मानित किया। इसके साथ ही अन्य पंचायतों में उल्लेखनीय प्रगति करने वाली ग्राम मतरेंगा की कान्ति किस्पोट्टा, बुले की कुन्ती बाई, पनगोती की बिमला, लालपुर की जगमानिया, राजबंध की गायत्री पैकरा, कलापारा की सुमित्रा गुप्ता, जमडीह की प्रमिला प्रजापति, बोंगरू की संतरा बाई और बढ़ेगांव की रंजना पैंकरा को भी सम्मानित किया गया।
कलेक्टर ने सभी अधिकारियों और बीएलओ को निर्धारित समय में गुणवत्तापूर्ण एसआईआर कार्य पूर्ण करने के निर्देश देते हुए कहा कि मतदाता सूची का सटीक अद्यतन लोकतांत्रिक प्रक्रिया की मजबूती का आधार है।
(Udaipur Kiran) / पारस नाथ सिंह