Chhattisgarh

अंबिकापुर: 1200 नारकोटिक्स युक्त इंजेक्शन के साथ तस्कर गिरफ्तार, 12 लाख का माल जब्त

नशीली इंजेक्शन के साथ युवक गिरफ्तार

अंबिकापुर, 2 अगस्त (Udaipur Kiran) । सरगुजा पुलिस ने नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत एक बड़ी सफलता हासिल की है। गांधीनगर थाना क्षेत्र में पुलिस ने 12 लाख रुपये मूल्य के नारकोटिक्स युक्त इंजेक्शन की तस्करी करते एक युवक को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए युवक के पास से 1200 प्रतिबंधित इंजेक्शन जब्त किए गए हैं।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार अग्रवाल सरगुजा के निर्देशन में गांधीनगर थाना पुलिस टीम द्वारा यह कार्रवाई 1 अगस्त को की गई। पुलिस पेट्रोलिंग के दौरान मनेन्द्रगढ़ रोड पर सेंट्रल स्कूल के पास एक युवक संदिग्ध अवस्था में पीठ पर बैग और हाथ में सफेद प्लास्टिक बोरा लिए खड़ा था। पुलिस को देखकर वह युवक बोरा छोड़कर भागने लगा, जिसे टीम ने तत्काल पकड़ लिया।

पकड़े गए युवक ने अपनी पहचान रोहित भगत (22 वर्ष), निवासी कोपा, थाना सन्ना, जिला जशपुर (वर्तमान निवास सुभाषनगर, थाना गांधीनगर) के रूप में बताई। पूछताछ में वह कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे सका, जिसके बाद पुलिस ने गवाहों की मौजूदगी में उसके बैग और बोरे की तलाशी ली।

तलाशी में उसके पास से रेक्सोजेसिक ब्यूप्रेनॉर्फिन इंजेक्शन (02 एमएल) के 600 नग (कुल 1200 एमएल) और एविल फेनिरामाइन मैलिएट इंजेक्शन (10 एमएल) के 600 नग (कुल 6000 एमएल) बरामद किए गए, जिसकी अनुमानित कीमत लगभग 12 लाख रुपये आंकी गई। आरोपित के पास किसी भी प्रकार का वैध दस्तावेज नहीं पाया गया।

थाना गांधीनगर में आरोपित के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा 22(सी) के तहत अपराध क्रमांक 441/25 पंजीबद्ध कर उसे गिरफ्तार कर आज शनिवार को न्यायालय में प्रस्तुत किया गया है।

इस कार्रवाई में थाना प्रभारी गांधीनगर निरीक्षक प्रदीप जायसवाल के नेतृत्व में आरक्षक अतुल शर्मा, अरविन्द उपाध्याय, विकास सिंह, घनश्याम देवांगन, राहुल सिंह, अजित मिंज, दीपक सोनवानी, सैनिक अनिल साहू और चालक रामवृक्ष की विशेष भूमिका रही।

(Udaipur Kiran) / पारस नाथ सिंह

Most Popular

To Top