CRIME

अंबिकापुर: 14 घरों में चोरी करने वाला आरोपित 48 घंटे के अंदर गिरफ्तार

चोरी का आरोपित

अंबिकापुर, 8 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । सरगुजा पुलिस ने अपनी त्वरित कार्यवाही से 14 घरों में चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले आरोपित को मात्र 48 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर लिया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार अग्रवाल (भा.पु.से.) के दिशा-निर्देश पर थाना गांधीनगर पुलिस ने यह बड़ी सफलता हासिल की है। आरोपित के कब्जे से लाखों रुपये के चोरी किए गए सामान बरामद किए गए हैं।

मामला अंबिकापुर के सुभाषनगर, बनारस रोड स्थित एक किराये के मकान का है, जहां दशहरा पर्व के दौरान अधिकांश किरायेदार अपने घर चले गए थे। इस बीच 4 अक्टूबर की रात अज्ञात चोरों ने 14 कमरों के ताले तोड़कर बड़ी चोरी की वारदात को अंजाम दिया। चोरी में टीवी, लैपटॉप, मोबाइल फोन, वूफर, गैस सिलेंडर, कपड़े, पंखा, नकदी सहित कई कीमती सामान चोरी किए गए।

पीड़ित कुनाल सिन्हा की रिपोर्ट पर गांधीनगर पुलिस ने अपराध क्रमांक 580/25 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर पुलिस टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले। फुटेज के आधार पर संदिग्ध की पहचान कर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपित अक्षय पटेल पिता पंचम पटेल (उम्र 21 वर्ष), निवासी सिलसिला कुर्मीपारा, थाना लुंड्रा को गिरफ्तार कर लिया।

पूछताछ में आरोपित ने अपने एक साथी के साथ मिलकर चोरी की वारदात को अंजाम देने की बात स्वीकार की। आरोपित की निशानदेही पर पुलिस ने चोरी का माल बरामद किया, जिसमें टीवी, पंखा, लैपटॉप, चार्जर, स्मार्टवॉच, वूफर, डीटूएच, दो मोबाइल फोन, दो गैस सिलेंडर, जूते, घरेलू कपड़े और घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल, टूटा ताला और लोहे की छड़ शामिल हैं। बरामदगी की कुल कीमत करीब 2 लाख रुपये आंकी गई है। आरोपित ने बताया कि चोरी की गई नगद राशि 2200 रुपये उसने खाने-पीने में खर्च कर दी।

पुलिस ने आरोपित के खिलाफ अपराध के पर्याप्त सबूत मिलने पर धारा 238, 3(5) बी.एन.एस. के तहत कार्रवाई कर बुधवार को न्यायालय में पेश कर दिया। उसका एक साथी अभी फरार है, जिसकी तलाश जारी है।

इस कार्रवाई में थाना प्रभारी गांधीनगर निरीक्षक प्रदीप जायसवाल, सहायक उपनिरीक्षक विपिन तिवारी, आरक्षक अतुल शर्मा, राहुल सिंह और रमन मंडल की सराहनीय भूमिका रही।

(Udaipur Kiran) / पारस नाथ सिंह

Most Popular

To Top