Uttar Pradesh

रामलीला मैदान में अंबेडकर कजली महोत्सव, कलाकारों ने बिखेरा कजली का रंग

मुख्य अतिथि पूर्व राज्य मंत्री मुन्नी यादव और सन्तोष गोयल

मीरजापुर, 19 अगस्त (Udaipur Kiran) । विकासखंड कोन क्षेत्र के मदनपट्टी गांव स्थित रामलीला मैदान में सोमवार रात अंबेडकर कजली महोत्सव का भव्य आयोजन किया गया। कजली महोत्सव में पहुंचे प्रसिद्ध कलाकार विष्णु यादव और लक्ष्मी यादव ने अपनी सुमधुर आवाज़ से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया।

मुख्य अतिथि पूर्व राज्य मंत्री मुन्नी यादव और सन्तोष गोयल ने बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस दौरान मीरज की कजली गायिका लक्ष्मी यादव ने कजली के माध्यम से बाबा साहेब द्वारा रचित संविधान पर प्रकाश डाला, वहीं भदोही से आए गायक विष्णु यादव ने “पिया मेहंदी लियाद मोती झील से जाए के साइकिल से ना” तथा त्रिशंकु मुनि और रानी सत्यवती जैसे कजली गीत प्रस्तुत कर लोगों को भाव-विभोर कर दिया।

दोनों कलाकारों ने देर रात तक एक से बढ़कर एक लोकगीत व कजली प्रस्तुत कर माहौल को उत्साहपूर्ण बनाए रखा। कार्यक्रम में आयोजक अमरेश सोनकर, हरिनारायण यादव, रविंद्र यादव, गुलाब यादव मंडेला, मुनीब यादव, दीनानाथ यादव, शिवपूजन यादव, जयप्रकाश पाल, सुंदरम यादव, सुधीर यादव, देवानंद यादव, प्रधान जंगबहादुर यादव, ग्राम प्रधान दरोगा यादव समेत बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।

—————

(Udaipur Kiran) / गिरजा शंकर मिश्रा

Most Popular

To Top