West Bengal

आमबाड़ी चाय बागान बिना नोटिस के बंद, दो हजार श्रमिकों का भविष्य अधर में

आमबाड़ी चाय बागान बिना नोटिस के बंद

जलपाईगुड़ी, 08 जुलाई (Udaipur Kiran) । एक के बाद एक चाय बागान बंद होने से इन दिनों डुआर्स के चाय बागानों की दशा बिगड़ती जा रही है। मंगलवार को फिर डुआर्स का एक और चाय बागान बंद हो गया। जिले के बानरहाट ब्लॉक स्थित आमबाड़ी चाय बागान अचानक बंद हो गया। अधिकारियों ने रात के अंधेरे में बिना नोटिस के बागान को बंद कर दिया। इधर बागान बंद होने से दो हजार श्रमिक परिवार बेरोजगार हो गए हैं।

बताया गया है कि 10 दिनों की छुट्टी के बाद मंगलवार को बागान में काम शुरू होना था लेकिन सुबह श्रमिक काम पर आए तो पाया कि अधिकारी बागान में नहीं है। बागान बंद होने की कोई नोटिस नहीं होने से श्रमिक परेशान हो गए। इसके बाद यह बात श्रमिकों में फैल गई। खबर मिलते ही चामुर्ची फांड़ी पुलिस मौके पर पहुंची। साथ ही चाय बागान श्रमिक यूनियन और केंद्रीय कमेटी के नेता भी पहुंचे। सभी अब चाय बागान को जल्द खोलने की मांग कर रहे हैं। साथ ही बागान अधिकारियों की सभी समस्या को बातचीत के जरिए सुलझाने की मांग की गई है।

इस संबंध में जलपाईगुड़ी के डिप्टी लेबर कमिश्नर रतुल भट्टाचार्य ने कहा कि चाय बागान अधिकारियों ने हमें इस संबंध में कोई पत्र नहीं दिया है। हालांकि, हमने अगले दो दिनों के लिए अलग-अलग बैठकें बुलाई हैं। पहले दिन मालिकों के साथ जबकि दूसरे दिन मालिकों और श्रमिक संगठनों के साथ बैठक होगी। उन्होंने यह भी कहा कि स्थिति पर नजर रखी जा रही है।

(Udaipur Kiran) / सचिन कुमार

Most Popular

To Top