RAJASTHAN

सावन के चारों सोमवार पर अमरपुरेश्वर महादेव मंदिर एक ही समय पर होगा भोलेनाथ का अभिषेक

सावन के चारों सोमवार पर अमरपुरेश्वर महादेव मंदिर एक ही समय पर होगा भोलेनाथ का अभिषेक

जयपुर, 13 जुलाई (Udaipur Kiran) । आस्था का पावन केंद्र श्री अमरापुर दरबार में परिसर में स्थित श्री अमरपुरेश्वर महोदव मंदिर में सावन माह के प्रथम,द्वितीय, तृतीय व चतुर्थ सोमवार को भोलेबाबा का गंगा जल,गो दूध,पंचामृत बिल्प पत्र,कमल पुष्प आदि से अभिषेक कर आंक धतूरे,रुद्राक्ष की माला,भस्म आदि से श्रृंगार किया जाएगा। इसी के साथ पूरे श्रावण मास में मदिर परिसर को रंग -बिरंगे फूलों और विभिन्न वृक्षों के पत्तो से सजाया जाएगा।

संत मोनूराम महाराज ने बताया कि सावन माह के प्रत्येक सोमवार को भगवान शिव की 24 मिनट,एक निर्धारित समय पर विशेष पूजा -अर्चना की जाएगी।

संतो ने बताया कि भगवान शिव बड़े ही भोले है जल के एक लौटे पर प्रसन्न होने वाले देव है। अभिषेक में भगवान शिव को प्रसन्न करने के बेलपत्र, धतूरा, दूध, गंगाजल, चंदन, अक्षत, और कमल के फूल आदि अर्पित किए जाएंगे । पूजा अर्चना आरती के साथ मंदिर प्रांगण में सुंदर झांकी सजाई जाएगी ।सावन मास के चारों सोमवार प्रात साढ़े 6 से 6 बजकर 54 पर, पूरे 24 मिनट विशेष पूजा अर्चना अभिषेक किया जाएगा। सोमवार 14 जुलाई प्रथम सोमवार पर प्रात साढ़े 6 से 6 बजकर 54 मिनट ,24 मिनट तक भोले बाबा का गंगा जल पंचामृत बिल्व पत्र गौ दुग्ध से अभिषेक पूजन किया जाएगा।

—————

(Udaipur Kiran)

Most Popular

To Top