
जम्मू, 15 जुलाई (Udaipur Kiran) । कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच 6,388 तीर्थयात्रियों का 14वां जत्था कश्मीर घाटी के लिए रवाना हुआ। तीर्थयात्री आज सुबह 248 वाहनों के काफिले में आधार शिविर से रवाना हुए। इस जत्थे में 4886 पुरुष, 1308 महिलाएँ, 15 बच्चे, 158 साधु और 21 साध्वियाँ शामिल थीं।
कुल 6,388 तीर्थयात्रियों में से 2,501 तीर्थयात्री आज सुबह बालटाल आधार शिविर और 3,887 पहलगाम आधार शिविर के लिए रवाना हुए जहाँ से वह पवित्र गुफा की अपनी आगे की यात्रा के लिए रवाना होंगे।
(Udaipur Kiran) / बलवान सिंह
